- गुरुग्राम,23 जुलाई : पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैकबपुरा के तत्वाधान में रविवार को मुनि 108 अनुमान सागर जी महाराज की मंगल प्रेरणा से एक साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जैन युवा संगठन द्वारा पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम में जैन समाज के 67 बच्चों ने हिस्सा लिया।
- साइकिल रेस की शुरुआत जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन एडवोकेट ने की। उन्होंने झंडी दिखाकर इस साइकिल रेस को रवाना किया। अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि समाज के उत्थान में जैन समाज के महापुरुषों द्वारा जो कार्य किए गए हैं, उनका अनुसरण करना चाहिए। सत्य, अहिंसा, नेकी, ईमानदारी के मार्ग पर चलना हमें हमारे महापुरुषों ने सिखाया है। बच्चों को बचपन से ही अपने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। बाल मन में जो विचार रूपी बीज डाले जाएंगे, आगे चलकर वे बीज ही संस्कारों का वट वृक्ष बनेंगे। अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान में गुरुग्राम में अनुमान सागर महाराज जी का चातुर्मास चल रहा है। रोजाना समाज के बच्चे और महाराज जी से प्रेरणा रूपी उनके वचन सुनें और अपने जीवन में ढालें। महापुरुषों का एक-एक वचन हमारे जीवन को परिवर्तित कर सकता है। इस रेस कार्यक्रम में समाज की कई प्रमुख संस्थाओं और मंदिरों के प्रधान, सदस्य उपस्थित रहे। जैन युवा संगठन के पदाधिकारी प्रधान अमित जैन, अर्चित जैन, प्रांशु जैन, अभिषेक जैन ने बताया कि महाराज इस साइकिल रेस के माध्यम से समाज में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहते हैं, जिससे कि वो धर्म के उत्थान में अपना योगदान दे सकें। साइकिल रेस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आए युवाओं को आकर्षक पुरस्कार दिए गए।