- बेटी मुख्यमंत्री बदलवाने का कर चुकी है बैठक में ऐलान
- केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की रैली पर सबकी नजर
- हरियाणा प्रभारी विप्लव देव मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फरीदाबाद, रोहतक में विपक्ष पर ललकारेंगे
- गुरुग्राम। हरियाणा भाजपा की सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव को नजदीक देख चुनावी मोड में आ गई है और प्रदेश में धुआंधार रैलियां करने का फैसला लिया जा चुका है । इसी क्रम में हरियाणा के करनाल. सोनीपत और रविवार को फरीदाबाद ,रोहतक और पाटोदी में जनसभा का आयोजन किया गया है पटौदी जनसभा में हरियाणा के प्रभारी विप्लव देव मुख्य अतिथि होंगे । प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रैली को संबोधित करेंगे । पटौदी की रैली केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंदजीत सिंह की है उनकी पुत्री आरती राव कार्यकर्ताओं से रैली को सफल कराने के लिए अपील कर चुकी हैं ।
- आरती राव की अपील मैं कहां गया अगर यह रैली सफल नहीं हुई तो केंद्र में अच्छा संदेश नहीं जाएगा और मुख्यमंत्री बदलवा ना है तो रैली को सफल कराना होगा । मुख्यमंत्री बदलवाने के नाम पर पाटोदी में दक्षिणी हरियाणा की बड़ी रैली रविवार को होने जा रही है वैसे तो बाद में ट्वीट के माध्यम से आरती राव सफाई दे चुकी हैं । लेकिन दक्षिणी हरियाणा की जनता काफी समय से मुख्यमंत्री के बदलने की मांग करती आ रही है स्वयं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह भी कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री को कमजोर मुख्यमंत्री की संज्ञा दे चुके हैं । प्रधानमंत्री की रैली से भी दक्षिण हरियाणा के लिए मांग कर चुके हैं । पहले राव इंद्रजीत सिंह कांग्रेस की सरकार में भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री से टकराते रहे और अब 8 वर्षों से मुख्यमंत्री और केंद्र के मंत्री के बीच 36 का आंकड़ा बना हुआ है । दक्षिण हरियाणा की जनता भली-भांति जानती है।
- फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विपक्ष पर जमकर ललकारेंगे वही हरियाणा के प्रभारी विप्लव कुमार देव पटौदी में केंद्र की सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दक्षिण हरियाणा की जनता के सामने रखेंगे वही रोहतक में विपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के निशाने पर रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश में नहीं देशभर में चुनावी मोड में आ गई है प्रदेश भर में केंद्र के द्वारा किए गए विकास कार्यों का प्रचार प्रसार में जुट गई है लेकिन हरियाणा सरकार के विकास कार्यों की चर्चा कम केंद्र सरकार के विकास कार्यो की चर्चा भाजपा की रैलियों में अधिक हो रही है । नई नई घोषणा की जा रही है लेकिन पहले की घोषणा दम तोड़ती जा रही है।