दिनांक: 10 नवम्बर 2025
पुलिस उपायुक्त यातायात गुरुग्राम डा. राजेश मोहन, IPS द्वारा आमजन को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे #ChallanNahiSalamMilega अभियान के तहत लगातार पाँचवें माह में दिनांक 03.11.2025 से 09.11.2025 तक यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा कुल 17,216 चालान किए गए। इनमें मैदानी स्तर पर किए गए 13,002 चालान शामिल है जिनमें रॉंग साइड ड्राइविंग 1578, रोड मार्किंग 672, पिलियन राइडर बिना हेल्मेट 955, बिना सीट बेल्ट 970, ड्राइवर बिना हेल्मेट 764, ड्रंकन ड्राइविंग 593, रॉंग पार्किंग 806, डेंजरस यू-टर्न 281, ट्रिपल राइडिंग 161, ओवरस्पीड 92, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग 77, नीली-लाल बत्ती का गलत प्रयोग 08, ध्वनि प्रदूषण 63 तथा लेन चेंज के 729 चालान शामिल हैं तथा कैमरों के माध्यम से 4214 चालान किए गए जिनमे नो एंट्री 102, ओवरस्पीडिंग 2608, लेन चेंज 1283, ड्राइवर बिना हेल्मेट 35, पिलियन राइडर बिना हेल्मेट 28, ट्रिपल राइडिंग 04, ड्राइवर बिना सीट बेल्ट 130 तथा फ्रंट पैसेंजर बिना सीट बेल्ट 24 चालान शामिल है। इस अवधि के दौरान मैदानी स्तर पर किए चालानो से कुल 1 करोड़ 67 लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
सड़क अनुशासन बनाए रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा NH-48, द्वारका एक्सप्रेसवे तथा मुंबई एक्सप्रेसवे पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान NHAI कैमरों और ड्रोन तकनीक की सहायता से लेन चेंज और ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ निरंतर चालान की कार्रवाई की गई। विशेष रूप से NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर लेन चेंज के 1283 चालान किए गए, जो सड़क सुरक्षा और अनुशासन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त कदम है।
#ChallanNahiSalamMilega अभियान के तहत सुरक्षा रथ के माध्यम से 15 स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 610 से अधिक नागरिकों एवं विद्यार्थियों को यातायात नियमों, डायल 112 तथा हेल्पलाइन नंबर 1095 के बारे में जानकारी दी गई। इन कार्यक्रमों में उपस्थित नागरिकों को यातायात सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे अपनी लेन में ड्राइविंग करना, रॉंग साइड ड्राइविंग से बचना, निर्धारित गति सीमा का पालन करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना, हेल्मेट का प्रयोग करना तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया गया।
यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा नागरिकों को “ट्रैफिक मित्रा” के रूप में जोड़ा जा रहा है। इसके लिए SOP जारी की गई है और अब तक 70 से अधिक नागरिकों ने आवेदन किया है। ट्रैफिक मित्रा बनने हेतु इच्छुक व्यक्ति गुरुग्राम के स्थायी निवासी या कार्यरत हों, शिक्षित, निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले तथा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ हों। आवेदन फार्म पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।
यातायात पुलिस गुरुग्राम आमजन से अपील करती है कि #ChallanNahiSalamMilega अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें, यातायात नियमों की पूर्ण पालना करें और सुरक्षित व अनुशासित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें।
