
15.08.2025 को पुलिस चौकी पटौदी रोड़, थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना गाँव गांधीनगर, गुरुग्राम में एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का सम्बन्ध में प्राप्त हुई।पुलिस चौकी पटौदी रोड़, थाना शिवाजी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम बैंक वाली गली गांधीनगर (घटनास्थल) पर पहुँची, जहां मकान नंबर-9 के प्रथम तक के बगल में दीवार के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की FSL, सीन-ऑफ-क्राईम व फिंगरप्रिंट की टीमों से घटनास्थल व शव का निरीक्षण कराया गया तथा आगामी कार्यवाही के लिए शव को मोर्चरी भिजवाया गया।
घटनास्थल पर उपस्थित मृतक के भाई ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि इसका छोटा भाई मृतक पप्पू कुमार (उम्र-35 वर्ष) निवासी मरहरा, जिला अम्बेडकर नगर (उत्तर-प्रदेश) अपने दोस्त राजेश व उमेश के साथ मकानों में POP करने का काम करता था व उन्हीं के साथ रहता था। दिनांक 14.08.2025 को खाने को लेकर उमेश का इसके भाई पप्पू (मृतक) के साथ लड़ाई झगड़ा होने पर उनके साथी राजेश ने इनका बीच-बचाव कराके छुड़वा दिया था। कुछ समय बाद इसका भाई पप्पू (मृतक) तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर गया तो उमेश ने उसके पीछे जाकर इसके भाई पप्पू के साथ मारपीट की और ईंट व पत्थर से चोंटें मारकर इसके भाई की हत्या कर दी। प्राप्त होने पर पुलिस थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी पटौदी रोड़, थाना शिवाजी नगर की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग के अनुसंधान के दौरान, डॉक्टर के परामर्श व पोस्टमॉर्टम में उपरोक्त मृतक पप्पू की मृत्यु ऊँचाई से गिरने के कारण होना ज्ञात हुआ। पुलिस टीम ने अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी उमेश कुमार (उम्र-19 वर्ष, शिक्षा 8वी) निवासी गांव कोड़ही, जिला अम्बेडकर नगर (उत्तर-प्रदेश) को आज दिनांक 11.09.2025 को गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह (आरोपी उमेश) व मृतक (पप्पू कुमार) दोनों मकान नम्बर-9, गांधीनगर में POP का काम कर रहे थे व उसी मकान में रहते थे। दिनांक 14.08.2025 की रात को समय रात करीब 10 बजे इसका पप्पू कुमार (मृतक) से खाना बिखर गया तो खाना बिखर जाने की बात को लेकर इन दोनों (आरोपी व मृतक) के बीच झगड़ा हो गया और इसने तैश में आकर पप्पू कुमार (मृतक) को तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया जिससे पप्पू कुमार ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा और उसकी मृत्यु हो गई। यह वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भाग गया और पुलिस से छुपने के लिए उत्तर-प्रदेश व बिहार में विभिन्न स्थानों पर छुपता रहा।पुलिस टीम द्वारा अभियोग में आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी उमेश को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।