गुरुग्राम: 29 अक्टूबर 2025
आज दिनांक 29.10.2025 को निरीक्षक मनोज कुमार, प्रबन्धक थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम ने अपनी पुलिस टीम के साथ गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहरपुर मानेसर, गुरुग्राम में विशेष ‘साईबर अपराध जागरूकता’ कार्यक्रम आयोजित करके स्टूडेंट्स, स्कूल स्टॉफ व कर्मचारियों को साईबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।
▪️ इस कार्यक्रम के माध्यम से निरीक्षक मनोज कुमार व उनकी पुलिस टीम विद्यार्थियों, स्टॉफ व कर्मचारियों को बताया कि साईबर ठग आए दिन नए-नए तरीके से लोगों अपना शिकार बनाकर उनके साथ साईबर ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते है। साईबर ठग लोगों को मानसिक व सामाजिक रूप से तंग करते है और उनके साथ ठगी करके उन्हें आर्थिक नुकसान पहुँचाते है, इसलिए हमें किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नही आना है, साईबर ठग अच्छे मुनाफे का लालच देकर, शेयर बाजार में निवेश कराकर, कस्टम अधिकारी/पुलिस अधिकारी बनकर आपके किसी पार्सल में कोई संदिग्ध वस्तु होने पर केस में फंसाने के नाम पर या नो-ऑब्जेक्शन-सर्टिफिकेट जारी करने के नाम पर रुपये वसूल करके ठगी करने की वारदात को अंजाम देते हैं।
▪️इस दौरान पुलिस टीम ने साईबर ठगों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले तरीकों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि साईबर अपराधी सोशल मीडिया फेसबुक/इंस्टाग्राम के माध्यम से आपकी फोटो डाउनलोड करके फिर आपके नाम से फर्जी ID बनाकर लोगों से आपके नाम से इमरजेंसी के हालात बताकर पैसे मांगकर ठगी करते है, इसलिए अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स की प्रोफाइल की प्राइवेसी सेटिंग के माध्यम से प्रोफाईल पर लॉक लगा कर रखे व साईबर ठगी का पता लगने पर तुरन्त उस आईडी को ब्लॉक करवायें। किसी भी अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को अटेंड ना करें जिससे कि आप सेक्सटोर्शन के माध्यम से होने वाली साईबर ठगी से बच सकते हैं। अपने ऑनलाईन खातों/लॉगिन पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग करें। अपने सिस्टम को हमेशा अप-टू-डेट रखें। पब्लिक वाई-फाई का प्रयोग करते समय सावधानी बरते तथा प्राइवेट नेटवर्क का ही प्रयोग करें।

▪️ इस कार्यक्रम के माध्यम से निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया गया कि किसी भी अंजान स्त्रोत से प्राप्त लिंक पर क्लिक ना करें। समय-समय पर अपने एटीएम/क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड को बदले। किसी से भी अनजान व्यक्तिगत इंसान से व फोन पर बिना जानकार की पुष्टि किए बिना अपने बैंक संबधित व निजी जानकरी साँझा ना करें। ऑनलाईन वाईन-डिलीवरी व अन्य किसी भी सेवा के लिए गूगल पर कस्टमर/कस्टमर केयर के नम्बर सर्च ना करें, अन्यथा आप साईबर ठगी के शिकार हो सकते हैं
▪️अतः हमें अच्छे से समझना चाहिए कि साईबर अपराध क्या है और इससे बचने के लिए साईबर सुरक्षा की जानकारी रखना हमारे लिए कितनी आवश्यक है। साईबर सुरक्षा की जानकारी होना ही आपको साईबर ठगों से बचा सकती है। साईबर अपराधों व साईबर सुरक्षा के बारे में जानकारी रखें व जागरूक रहे, ताकि कोई साईबर ठग आपके साथ किसी प्रकार से कोई ठगी/फ्रॉड ना कर सके। साईबर अपराध होने पर तुरंत अपनी शिकायत साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर दर्ज कराए। गुरुग्राम पुलिस सदैव [24X7] आपकी सेवा व सुरक्षा में तत्पर है।
