Wednesday, September 25, 2024

गुरुग्राम पुलिस ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले चाइनीज ठगों के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त की है

इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले चाइनीज ठगों को यूएस डॉलर को भारतीय करेंसी में बदलकर उनको उपलब्ध कराने वाले तथा चाइनीज ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले 02 आरोपी काबू।

आरोपियों के कब्जा से 05 मोबाईल फोन,07 सिम कार्ड,16 चेक बुक व 10 एटीएम कार्ड भी किए गए बरामद।

गुरुग्राम: 03 अगस्त 2024 ]

▪️श्री प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध , गुरुग्राम के निर्देशानुसार कार्य करते हुए निरीक्षक नवीन कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम की सहायता से  दिनांक 03.08.2024 को प्लॉट न 1298 सैक्टर-46, गुरुग्राम में बने होटल से इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले चाइनीज ठगों को यूएस डॉलर भारतीय करेंसी में बदलकर उपलब्ध कराने वाले तथा चाइनीज ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने वाले 02 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान अनिल साहू उर्फ अनिल निवासी एरिस्टो एनक्लेव बेडला जिला उदयपुर (राजस्थान) व प्रदीप सिंह निवासी गांव टांकड़ी जिला रेवाड़ी हाल निवासी कसरगढ़ जिला जयपुर (राजस्थान) के रुप मे हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही करते हुए थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत नियमानुसार अभियोग अंकित करके आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

▪️आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दोनों आरोपी मिलकर भारत व विदेश के लोगों के साथ अलग-अलग कंपनियों के नाम पर ऑनलाइन इनवेस्टमेंट करवाने के नाम पर ठगी का रैकेट चलाने वाले चाइनीज लोगों से ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर उनसे USDT अपने पास ट्रांसफर करवाकर उस USDT को भारतीय रुपयों में Convert करवाकर उस राशि को अपना कमीशन रख कर ठगी करने वाले लोगों को देते हैं। जिसके लिए ये अलग-अलग लोगों से बैंक खाते कमीशन पर लेकर इनके एक अन्य साथी के माध्यम से बैंक खाता की किट (चैक बुक, एटीएम, नेटबैंकिंग पासवर्ड आदि) आगे चाइनीज ठगों को भिजवाते हैं। इन बैंक खातों को आगे ठगों तक भिजवाने के लिए इनके अन्य साथी ने इनको एक चाइनीज Telegram ग्रुप में जोड़ा हुआ है जिस ग्रुप में ये इन बैंक खातों की पूरी डिटेल (नेटबैंकिंग आईडी,पासवर्ड,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर) भेजते हैं। इस काम के बदले में ये लोग अच्छा पैसा कमीशन के तौर पर लेते हैं

▪️उपरोक्त आरोपियों द्वारा ठगी में प्रयोग किए जा रहे 05 मोबाईल फोन,07 सिम कार्ड,16 चेक बुक व 10 एटीएम कार्ड भी इनके कब्जा से बरामद किए गए है। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

▪गुरुग्राम पुलिस बढ़ते साईबर अपराध को रोकने में तथा आपराधियों को पकड़ने मे पूर्ण निष्ठा से कार्यरत है, जिनके परिणामस्वरूप गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त कामयाबी हासिल हुई है।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights