- डीटीपी मनीष यादव ने 40 एकड़ में निर्माणाधीन बन रही अवैध कॉलोनी को किया धराशाई
- अवैध कॉलोनी माफियाओं में मची भगदड़
- गुरुग्राम, जिले के फरुखनगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी विभाग का चला पीला पंजा करीब 40 एकड़ में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी को क्या धराशाई अवैध कॉलोनी माफियाओं में मची भगदड़ दूर से देखते रहे टूटती हुई कॉलोनी।
- हरियाणा सरकार के निर्देश के बाद गुरुग्राम का डीटीपी विभाग लगातार अवैध कॉलोनी माफियाओं पर शिकंजा कसता जा रहा है आए दिन अवैध कॉलोनियों को धराशाई किया जा रहा है जिससे अब अवैध कॉलोनी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और लोगों की खून पसीने की कमाई से अवैध कालोनियों में दिए गए प्लॉट धारकों में खलबली मची हुई है। पिछले एक सप्ताह के दौरान डीटीपी विभाग की ओर से करीब ढाई सौ एकड़ में फैली अवैध कालोनियां अवैध निर्माण को धराशाई किया जा चुका है।
- गुरुग्राम के डीटीपी मनीष यादव का कहना है किसी भी सूरत में अवैध कालोनियों को विकसित नहीं होने दिया जाएगा और जो भी शिकायत अवैध कॉलोनी की मिलेगी उसे तुरंत प्रभाव से तोड़ दिया जाएगा यादव ने यह भी कहा जीन भू माफियाओं ने भोले भाले लोगों को अवैध कालोनियों में प्लाट दिए हैं उनके खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है किसी भी सूरत में गुरु ग्राम में अवैध कॉलनी बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति हो बख्शा नहीं जाएगा।
- दोबारा निर्माण करने वाली अवैध कॉलनियों को फिर धराशाई किया जाएगा
- डीटीपी के अनुसार जिन अवैध कालोनियों को वह पहले धराशाई कर चुके हैं और इसके बाद फिर से वहां पर निर्माण कार्य शुरू हो रहा है उसे फिर से तोड़ा जाएगा और जो निर्माण कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे जिसके चलते कोई भी अवैध कॉलोनी विकसित करने की हिम्मत ना कर सके ।
- यादव ने जानकारी देते हुए बताया किस सेक्टर 10 पुलिस स्टेशन की भारी पुलिस बल की मौजूदगी में फर्रुख नगर क्षेत्र में साढराणा गांव एवं उसके आसपास में करीब 40 एकड़ में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी को तोड़ा गया और अज्ञात कॉलोनी माफियाओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं डीटीपी मनीष यादव के अनुसार जिले भर में जहां भी अवैध कॉलोनी का निर्माण हो रहा है उसे किसी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा जहां तक कुछ कालोनियों में जनसंख्या अधिक है उनको बेघर नहीं किया जाएगा मगर अवैध कॉलोनी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।
- एक सप्ताह पहले फरुखनगर में अवैध कॉलोनी की लिखी गई थी खबर
- 7 दिन पहले फरुखनगर क्षेत्र में तेजी से निर्माण हो रहे अवैध कॉलोनी की खबर न्यू इंडिया न्यूज़ नेटवर्क पर प्रकाशित की गई थी जिसके चलते डीटीपी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें 40 एकड़ से अधिक भूमि पर बन रही अवैध कॉलोनी को धराशाई कर दिया गया खबर का असर मंगलवार को तोड़फोड़ दस्ते के समय देखने को मिला।
- पटौदी क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों को धराशाई करने की तैयारी
- डीटीपी विभाग द्वारा अवैध कॉलोनियों को लेकर की जा रही सख्त कार्रवाई के चलते अब पटौदी ब्लॉक में धड़ल्ले से बन रही अवैध कालोनियां पर कार्रवाई की जाएगी गुरुग्राम जिले के सबसे बड़े गांव भोड़ा कला में भी तेजी से अवैध कालोनियों का विस्तार किया जा रहा है और जहां एक बार अवैध कॉलोनी को धराशाई किया गया फिर से कॉलोनी तैयार की जा रही है जिस पर डीटीपी विभाग की कड़ी नजर बताई जा रही है।