गुरुग्राम, 10 दिसंबर 2025
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत जिला गुरुग्राम में आयोजित ‘मॉडल सोलर विलेज’ प्रतियोगिता के परिणाम आज एडीसी वत्सल वशिष्ठ की अध्यक्षता में हुई बैठक में घोषित किए गए। बैठक में डीएलसी कमेटी ने ग्राम पंचायत सिंधरावली को प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत 24 अप्रैल 2025 को की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को अपनाने का विस्तार करना, घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप से जोड़ना और गांवों को स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में आत्मनिर्भर बनाना था।
इस प्रतियोगिता में जिले के पाँच गाँव सिधरावली, टीकली, भोडाकला और खेड़ला, पथरेड़ी ने भाग लिया। छह महीने की अवधि में इन गाँवों में सोलर इंस्टॉलेशन, ग्रामीण जागरूकता, पंचायत की सक्रिय भूमिका, बिजली बचत के प्रयास और योजना की प्रगति जैसे सभी बिंदुओं पर लगातार निरीक्षण और मूल्यांकन किया गया।
प्रतियोगिता अवधि 25 अक्टूबर 2025 को समाप्त हुई, जिसके बाद डीएलसी कमेटी ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। मूल्यांकन रिपोर्ट में पाया गया कि सिंधरावली गाँव ने सौर ऊर्जा अपनाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। यहाँ सबसे अधिक घरों में सोलर रूफटॉप लगाए गए, साथ ही पंचायत द्वारा जागरूकता अभियान और जनसहभागिता अत्यधिक प्रभावी रही।
विजेता ग्राम पंचायत सिधरावली को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से 1 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि गाँव में सौर ऊर्जा ढांचे को मजबूत करने, सार्वजनिक स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने, सरकारी भवनों में सोलर सिस्टम स्थापित करने और ग्रामीणों को सोलर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने में उपयोग की जाएगी।
एडीसी वत्सल विशिष्ठ ने कहा कि सौर ऊर्जा भविष्य की आवश्यकता है और इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ ग्रामीण क्षेत्रों को ऊर्जा संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में प्रेरित करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी गाँवों के प्रयासों की भी सराहना की।
बैठक में परियोजना अधिकारी प्रमोद वैष्णव, सहायक परियोजना अधिकारी नवीन कुमार, प्रेज़िडेंट सरपंच एसोसिएशन अजीत कुमार, चेयरमैन किसान क्लब मानसिंह यादव, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, तथा डायरेक्टर एनजीओ (गाइडेड फॉर्च्यून समिति) आंचल कौशिक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
