
गुरुग्राम, 17 अक्तूबर- जिला बाल कल्याण परिषद, गुरुग्राम द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव–2025 के चौथे दिन 50 विद्यालयों के लगभग 500 बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों में नृत्य, गीत, नाटक और साहित्यिक रचनाओं की झलक ने माहौल को जीवंत बना दिया।महोत्सव का आयोजन हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के दिशा-निर्देशानुसार और डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
चौथे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल बाल कल्याण अधिकारी, गुरुग्राम कमलेश शास्त्री ने शिरकत की। उनका स्वागत जिला बाल कल्याण अधिकारी, गुरुग्राम सुरेखा हूड्डा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और टीम भावना को मजबूत करते हैं।दिनभर चली प्रतियोगिताओं में ग्रुप डांस, सोलो डांस, देशभक्ति समूह गीत, बेस्ट ड्रामेबाज़, फैंसी ड्रेस, प्रश्नोत्तरी तथा लेखन प्रतियोगिता (हिंदी व अंग्रेजी) शामिल थीं, जिनमें बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।
निर्णायक मंडल में डॉ. विनीत कुमार, संजय सुनेजा, मुकेश तनेजा, वीरेंद्र सेहरा, मोंटी शर्मा, निकिता, कंचन, सैलेन्द्र, डॉ. संदीप मैहरा, महिमा, प्रीती सैनी, सपना, अरविन्द्र जीत और सुनीता रानी ने अपनी भूमिका निभाई, जबकि मंच संचालन मनोज कुमार ने किया।कार्यक्रम में बाल गृह के बच्चे, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक और जिला बाल कल्याण परिषद का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।