- सदर बाजार गुप्ता ज्वेलर्स के सामने चलाई गोली
गुरुग्राम. बदमाशों को गुरुग्राम पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रहा दिनदहाड़े सदर बाजार भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बदमाशों ने कई फायरिंग की जिससे बाजार में सामान खरीदने गए व्यापारी एवं आम लोगों में भगदड़ मच गई.
जानकारी के अनुसार गुप्ता ज्वेलर्स सदर बाजार की दुकान के सामने रेखा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया एक व्यक्ति हथियारबंद दुकान में घुसा और कहां जो गोल्ड आपके पास है और जो पैसा है वह सभी एक बैग में डाल कर मुझे दे दो यह भी जानकारी दी अकेला व्यक्ति था और मेहर चंद शास्त्री की कनपटी पर रिवाल्वर रखी शास्त्री ने बताया कि पहली बार मेरे साथ ऐसा व्यवहार हुआ और मुझे लगा कोई मजाक कर रहा है और मुझे लगा कोई मेरा जानकार होगा में मोबाइल में व्यस्त था और जब उसने गोली चलाई तो मैं चुप हो गया लेकिन मुझे लगता है आस पास का ही है जो लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आया था. शास्त्री ने जानकारी देते हुए कहा 2 मिनट में ही उसने गोली चला दी और हम ने शोर मचाया कि हम लुट गए लुट गए कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर वापस चली गई. मेहर चंद शास्त्री ने यह भी जानकारी दी गोल्ड लेने के बहाने दुकान में आया था लेकिन बड़ी घटना होते होते बाल बाल बची। स्कूटी पर आया था और मुंह पर सफेद कपड़ा पैदा हुआ था जब उसने पिस्टल निकाली तो ऐसा लगा कोई सामान लेने आया होगा जिससे कोई शक नहीं कर पाए जो महिलाएं सामान लेने के लिए आई हुई थी उनमें भी डर पैदा हो गया।