गुरुग्राम, 30 अक्टूबर: वीरवार, 31 अक्टूबर को स्थानीय लेजर वैली मैदान से शुरू होने वाली “रन फॉर यूनिटी” मैराथन दौड़ के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में आयोजित इस मैराथन का उद्देश्य पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाना है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करेंगे झंडी दिखाकर शुरुआत
इस आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय विद्युत, आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल करेंगे। वह सुबह 7 बजे मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे और प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना की शपथ दिलवाएंगे। इस मैराथन में करीब 15,000 खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, कर्मचारी, आम नागरिक तथा पुलिस और अर्द्धसुरक्षा बलों के जवान भाग लेंगे।
आयोजन की विशेषताएं
रन फॉर यूनिटी के नोडल अधिकारी और अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने बताया कि लेजर वैली मैदान को इस आयोजन के लिए खूबसूरती से सजाया जा रहा है। मैराथन में 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दौड़ होगी, जो लेजर वैली ग्राउंड से शुरू होकर झाड़सा कट तक जाएगी। पांच किलोमीटर की दौड़ में शामिल धावक सेक्टर 44 की रेड लाइट से यू-टर्न लेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
इस मैराथन में केवल दौड़ नहीं, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए जुंबा डांस, हरियाणवी लोकनृत्य, पंजाबी भंगड़ा और संगीत की प्रस्तुतियां होंगी। आयोजन स्थल पर जलपान और मेडिकल सहायता के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं।
प्रतिभागियों को मिलेंगे पुरस्कार
रजिस्ट्रेशन के दौरान धावकों को टी-शर्ट और “रन फॉर यूनिटी” के मेडल दिए जाएंगे। यह आयोजन गुरुग्राम के रनर्स क्लब, स्कूलों, कॉलेजों और निजी क्षेत्र के खिलाड़ियों के सहयोग से सफल बनाने की कोशिश की जा रही है। सभी धावकों को रिफ्रेशमेंट के पैकेट भी वितरित किए जाएंगे, और आयोजन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
उत्साह का माहौल
गुरुग्राम शहर और उसके आसपास के युवाओं में इस मैराथन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने में दिनभर जुटे हुए हैं।