भारत के राजधानी दिल्ली मे G 20 सम्मेलन चालू हो चुका है । और दिल्ली पुलिस के साथ साथ गुरुग्राम पुलिस भी अपने तैयारियों के साथ लागि हुए है । और इस सम्मेलन के दौरान आप को बात दे की 7 सितंबर की रात को 12 बजे से ले कर 10 सितंबर की रात 12 बजे तक बहुत सी जगहों पर पवंदिया लगाई गई है । जैसे की दिल्ली मे कोई भी आप भारी वाहन को ले कर प्रवेश नहीं कर सकते है जैसे की बस , ट्रक इन सब पर कड़ी रोक लगाई गई है । इन सब को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस भी सुरक्षा को ले कर एक्शन मूड मे या गई है गुरुग्राम पुलिस ने भी दिल्ली के तरफ जाने से रोक लगा दिया है । गुरुग्राम ट्राफिक पुलिस ने भी ने एक नोटिस निकाल कर ये जारी किया की 7 सितंबर की रात से ले कर आप 10 सितंबर की रात तक दिल्ली मे प्रवेश नहीं कर सकते है ।
गुरुग्राम से ले कर दिल्ली तक नहीं प्रवेश कर सकते ये सब वाहन
आप को बात दे की इन तीन दिनों के लिए वाहनों के लिए रूट बनाया गया है । जैसे की रूट कुछ इस प्रकार है । भारी वाहनों के लिए पचगाओ से केंएमपी के तरफ से भेजा जाएगा । और वही से जाने वाली इन्टर स्टेट बस को इफको चौक से उसका रुख बदल के के जी पी और के एमपी से होते हुए रूट पर चलेंगी । और आप को बात दे की एम जी रोड – आया नगर के रास्ते दिल्ली की और भेजा जाएगा । और IGI एयरपोर्ट तक पहुचने बहुत परेसनी आ सकती है । गुरुग्राम – दिल्ली रोड से ही हुड्डा हेड़ा होकर दिल्ली – जयपुर हाइहवे की सर्विस से होकर ही एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 3 पर आप जा सकते है ।
डाइवर्जन पर कई रास्ते
गुरुग्राम के डी सी पी वीरेंद्र विजा ने बताया की G-20 मे आए कई सारे डेलीगटेस गुरुग्राम के लीला होटल और ट्रईडेट और भी होटेल्स मे रुके हुए है । इसलिए यहा भी वाहनों पर रोक लगाई गई है । और आप को बता दे की इसलिए कई जगहों पर ट्राफिक का भी डाइवर्जन किया गया है । G-20 के विदेशी मेहमानों के आने जाने के वजह से निजी वाहनों पर भी रोक लगाया गया है । ताकि हमारे मेहमानों की सुरक्षा पर कोई भी चूक न हो जाए । और किसी भी प्रकार की बाधा न आए । इसलिए गुरुग्राम मे धारा 144 लागि भी कर दिया गया है ।