- गुरूग्राम में जमीन खरीदने के लगाए गंभीर आरोप
- सीएम के ओएसडी जवाहर यादव पर लगाए आरोप
- शिकायत कर्ता विनोद यादव का आरोप, जवाहर यादव ने पद का किया दूरप्रयोग
- गुरुग्राम के कई इलाकों में खरीदी गई जमीन, जवाहर यादव के नाम भी कई एकड़ जमीन
शहर में अवैध वसूली के भी लगाए आरोप, बिल्डर पर बना रहा है दबाव
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव पर बड़ा आरोप लगा है दरअसल,गुरुग्राम के चक्करपुर के रहने वाले विनोद नंबरदार ने शुक्रवार को गुरुग्राम के सिविल लाइन इलाके के एक निजी होटल में प्रेसवार्ता कर सीएम के ओएसडी जवाहर यादव पर भ्रष्टाचार करने और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का ना केवल आरोप लगाया बल्कि जवाहर यादव,सोम मुंजाल और पूर्व मंत्री के पीए सतपाल यादव से जान का खतरा भी बताया है पत्रकारों से बात करते हुए विनोद नंबरदार ने कई कागजात भी पेश किए जिसमें जवाहर यादव से संबंधित कई महत्वपूर्ण संपत्तियों का उल्लेख किया गया है विनोद नंबरदार के आरोपों पर गौर करें तो जवाहर यादव ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से सत्ता का दुरुपयोग करते हुए हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई है
आरोप यह भी है कि सोहना के रायसिना की पहाड़ियों में अवैध तरीके से रजिस्ट्री कराई जा रही है जो सीधे जवाहर यादव के प्रभाव से हो रहा है तो वहीं गुरुग्राम में अवैध मकानों को सील करना और फिर मोटी रकम लेकर सील खोलने की कार्यवाही के नाम पर अवैध वसूली का आरोप भी जवाहर यादव पर लगा शिकायतकर्ता विनोद नंबरदार ने पत्रकारों को कई दस्तावेज भी दिए है जिसमें कई सीएलयू का जिक्र है हालांकि प्रेस वार्ता के दौरान शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जम कर तारीफ की तो वहीं जवाहर यादव के खिलाफ शिकायतों की जांच की मांग भी की.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव ने प्रवासी एक्सप्रेस से फोन पर बताया कि विनोद नंबरदार खुद एक बड़ा आरोपी है और इसपर भूमि हड़पने के कई आरोप है नंबरदार केवल राजनीतिक द्वेष के कारण ये मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है जबकि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है मेरे पास जो भी संपत्ति है उसका ब्यौरा मेरे पास है साथ ही मैं इनकम टैक्स पेयी हू जवाहर यादव ने अपनी संपत्ति को लेकर कहा कि दिल्ली में मेरी पुश्तैनी जमीन थी जिसे बेंच कर मैने गुरुग्राम में जमीन खरीदी और फिर उसकी खरीद फरोख्त की.
जवाहर यादव ने साफ कर दिया कि वो विनोद नंबरदार के तथ्यहीन आरोपों को लेकर जल्द ही मानहानि का केस करेंगें दो नेताओं के बीच उपजे आरोप प्रत्यारोप के दौर ने हरियाणा की राजनीति में उमस पैदा कर दी है एक तरफ जवाहर यादव पर लगे आरोपों को सीधे तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से जोड़ कर देखा जा रहा है तो वहीं विनोद नंबरदार पर राजनीतिक प्रतिद्वंदी का आरोप लग रहा है,लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि विनोद नंबरदार मुख्यमंत्री खट्टर के जिस ओएसडी के खिलाफ आरोप लगा रहे है और जांच की मांग कर रहे है क्या उनकी जांच उनकी ही सरकार कर पाएगी.