हरियाणा के गृह अनिल विज के निवास पर आए दिन फरियादियों की भीड़ जमा हुई दिखाई देती है। मानो रेस्ट हाउस में लगने वाला जनता दरबार विज के निवास पर लगना शुरू हो गया हो। सोनीपत की महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी फरियाद अनिल विज के सामने रखी महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि उनके पति की हत्या एक साजिश के तहत की गई है और सोनीपत के एसपी द्वारा लगभाग दो महीने से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। जिसके बाद वो गृह मंत्री अनिल के पास ये आस लेकर पहुंची है कि उनकी शिकायत जल्द सुनी जाएगी। उन्होंने बताया कि उनकी आइओ कहती है जहां मर्जी चली जाओ कार्रवाई हमारी मर्जी से होगी। महिला ने रोते हुए अपनी व्यथा बताई और कहा कि एक महिला कॉन्स्टेबल को इंसाफ नहीं मिल रहा तो आम लोगों को कैसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि अनिल विज ने मेरी शिकायत पर तुरंत एसपी को फोन मिलाया और कार्रवाई के आदेश दिए है महिला कांस्टेबल ने शिस्कत्ते हुए कहा कि अगर अनिल विज जैसे नेता देश में हो तो किसी को न्याय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। महिला ने कहा कि अब आखिरी उम्मीद अनिल विज ही है।