- सिरसा,16 जुलाई : जिला प्रशासन द्वारा घग्गर नदी के जलस्तर पर 24 घंटे लगातार निगरानी के लिए सिंचाई, पुलिस, शिक्षा, वन व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। इसके साथ ही संबंधित गांवों के सरपंच व ग्रामीण भी इसमें सहयोग करेंगे।
- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि घग्घर नदी के साथ लगते उपमंडल कालांवाली, सिरसा व ऐलनाबाद में 49 संवेदनशील गांवों को चिन्हित किया गया है। जिनमें उपमंडल कालांवाली में गांव मत्तड़, लहंगेवाला व रंगा, उपमंडल सिरसा में गांव नागोकी, किराड़कोट, बुढाभाणा, मल्लेवाला, नेजाडेला खुर्द, सहारणी, खैरेकां, बनसुधार, चामल, झोरडऩाली, मुसाहिबवाला, पनिहारी, बुर्ज कर्मगढ, फरवाई कलां, नेजाडेला कलां, झोपड़ा, मीरपुर, अहमदपुर, केलनियां, अलानुर, चकेरियां शामिल है। इसी प्रकार उपमंडल ऐलनााबाद में गांव धनूर, अबूतगढ, ओटू, फिरोजाबाद, नगराणा थेड़, ढाणी सतनाम सिंह, ढाणी आसा सिंह, मोहर सिंह थेड़, नागोकी, जीवन नगर, हारणी, करीवाला, ढाणी शहीदांवाली, ढाणी प्रताप सिंह, गिदड़ांवाली, कुत्ताबढ, रत्ताखेड़ा, शेखुखेड़ा, पट्टïी कृपाल, मौजुखेड़ा, बुढीमेड़ी, अमृतसर, दया सिंह थेड़, ठोबरियां, तलवाड़ाखुर्द शामिल है।