Saturday, September 21, 2024

चंडीगढ़ भेज दो, हर समस्या को जड़ से खत्म करने का काम करूंगा: नवीन गोयल -पटेल नगर में हाईटेंशन लाइन के असंभव काम को संभव करके दिखाया

-जेई से लेकर मुख्यमंत्री से बार-बार मिलकर काम को सिरे चढ़ाया
-भविष्य में पटेल नगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी के बांध की करेंगे कायापलट
-जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास का लोगों के समक्ष रखा मॉडल
गुरुग्राम। मुझे में जनसेवा के काम करने की ललक है। इसके अलावा मुझे कुछ नहीं दिखता। जो मेरे पास आया या फिर मुझे किसी की तकलीफ पता चली तो मैं उसके पास पहुंचा। ऊंच-नीच जैसे भेदभाव से दूर रहकर हर किसी के साथ आत्मीयता का भाव रखा। आप सबने भी मुझे इसी तरह से अपनाया है। अब समय आ गया है राजनीतिक रूप से मजबूत होकर आगे बढऩे का। एक महीने का समय है, सब जोर लगाएंगे तो हम बाजी मार जाएंगे।
यह बात व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक एवं गुडग़ांव विधानसभा से चुनाव में ताल ठोंक रहे नवीन गोयल ने कही। वे पटेल नगर-हाउसिंग बोर्ड में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उनसे पहले कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डी.पी. गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें कुछ मांगने की बजाय उसके लायक बनना चाहिए। हमारा प्रयास यही रहा है। नवीन भाई ने जो वायदे किए हैं, वे एक-एक काम को पूरी जिम्मेदारी से करेंगे। नेक नीयत और इरादे के साथ राजनीति में कदम रखा है। कभी किसी भी तरह का भेद नहीं मिलेगा। सबको एक समान मानकर काम करेंगे। इस अवसर पर कलाकार आजाद मंडोरी ने नवीन गोयल के सम्मान में कई गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने नवीन गोयल व उनकी टीम का जोरदार स्वागत भी किया।
चंडीगढ़ भेजोगे तो किसी काम में देरी नहीं होने दूंगा…


कार्यक्रम में लोगों ने नवीन गोयल के द्वारा अब तक कराए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्हें चुनाव में भरपूर समर्थन देने की बात कही। जिन लोगों के घरों के आसपास से बिजली की खतरनाक लाइनें हटी। जिन लोगों के घरों के आगे से सडक़ बनी, उन लोगों ने खुलकर नवीन गोयल को समर्थन देते हुए कहा कि बिना कोई सरकारी पद होते हुए उन्होंने इतने काम कराए हैं। उम्मीद यही है कि वे विधायक बनकर सब समस्याओं को जड़ से समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ भेज दोगे तो किसी काम में देरी नहीं होने दूंगा। लोगों की उम्मीदों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करने की बात नवीन गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि पटेल नगर, हाउसिंग बोर्ड में बड़ी बिजली की लाइन क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा थी। अनेक लोग इस लाइन की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं। बिजली विभाग ने तो यह तक कह दिया था कि बिजली की लाइन तो पहले से थी। लाइन के पास तुम आए हो, बिजली की लाइन तुम्हारे पास नहीं गई। फिर भी प्रयास करके बिजली की लाइन को हटवाकर क्षेत्र के लोग का जीवन सुगम करने का काम किया।
नवीन गोयल ने कहा कि यहां के ऐतिहासिक बांध की स्थिति बहुत खराब थी। लोग जाना पसंद नहीं करते थे। उन्होंने 112 ट्रॉली कूड़ा-करकट यहां से साफ करवाया। उस सफाई अभियान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में करके साथी युवाओं का उत्साह बढ़ाया। पटेल नगर में से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अर्जुन नगर में शिफ्ट की गई डिस्पेंसरी को वापस पटेल नगर में ही स्थापित करवाया, ताकि लोगों की छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज घर के पास ही हो सके। लोगों के घरों के आगे बिजली के खंभों पर तारों का जाल बना हुआ था, उन्हें हटवाकर मोटी केबल लगवाकर लोगों को राहत दी। नवीन गोयल की ओर से करवाए गए कार्यों को क्षेत्र के मौजिज व्यक्ति बीर सिंह, दयाराम, अजय जैन, आशा गगन गोयल, सुरेश प्रधान, बहादुर सिंह, पुष्पा जांगिड़ समेत अनेक लोगों ने सत्यापित करते कहा कि शॉर्ट नोटिस पर ही नवीन गोयल ने यहां समस्याओं को दूर कराया है। उन्हें चुनाव में पटेल नगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी के 90 प्रतिशत से अधिक वोट मिलेंगे। क्षेत्र का हर व्यक्ति उनके कार्यों का मुरीद है।
नवीन गोयल ने भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पटेल नगर, हाउसिंग बोर्ड समेत पूरे गुरुग्राम विधानसभा के विकास का एक रोड मैप बना रखा है। यहां पर जो बंध है, उसे एक मॉडल के रूप में विकसित करेेंगे। जंगली-जानवरों की प्रतिमाएं, पेंटिंग, झूले आदि लगवाकर बेहतरीन बनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि गंदगी यहां ना डालें। उन्होंने कहा कि हमें विधानसभा पहुंचकर गुरुग्राम में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, पर्यावरण, बिजली, पानी, स्पोट्र्स, ट्रैफिक, स्वच्छता समेत तमाम विषयों पर काम करके अपने शहर को ग्रीन, क्लीन बनाना है।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights