- चार गिरफ्तार
- पुलिस ने 18 महिलाओं को छुड़ाया
- इनमें 11 थाईलैंड की महिलाये
चंडीगढ़
चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ये सेक्स रैकेट सेक्टर-8 में स्पा के नाम पर चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 18 महिलाओं को रेस्क्यू किया है. इनमें 11 महिलाएं थाईलैंड की हैं. ये सभी टूरिस्ट व वर्क वीजा पर भारत आई हैं. सेक्टर-3 थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार रात को यह कार्रवाई की. पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-8 के कुछ स्पा सेंटरों में देह व्यापार का काम चल रहा है. पुलिस ने सूचना को सत्यापित किया और इसके बाद रविवार रात को दो स्पा सेंटर में छापा मारा. पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान सेक्टर-45 में रहने वाले गुरमीत सिंह, पिंजौर के अतीक रहमान, पंचकूला सेक्टर-12 में रहने वाले विनोद उर्फ विक्की और चंडीगढ़ के रहने वाले विकास के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपियों में दोनों स्पा सेंटर के मालिक भी शामिल है. इन सभी के खिलाफ सेक्टर-3 थाना पुलिस ने अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम 1956 के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. चारों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. रैकेट में और कौन-कौन शामिल, जांच कर रही पुलिस छापे के दौरान पुलिस ने दोनों स्पा सेंटर से 18 महिलाओं को रेस्क्यू किया है. इनमें से 11 थाईलैंड की रहने वाली हैं व अन्य भारत के अलग-अलग राज्यों की हैं. इन सभी को पुलिस ने यूटी प्रशासन के समाज कल्याण विभाग को सौंप दिया है. सूत्रों के अनुसार थाईलैंड की सभी महिलाओं के पास वैध पासपोर्ट है.