सिरसा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार आज जिला सिरसा में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढग़ से अंकुश लगाने के लिए जिला भर में सीलिंग अभियान चलाया गया। सुबह दस बजे से दो बजे तक आयोजित इस सघन अभियान में पुलिस अधीक्षक स्वयं विक्रांत भूषण के अलावा 49 पेट्रोलिंग पार्टी,51राईडर व 68 नाके लगाकर जिला तथा साथ लगती पंजाब तथा राजस्थान सीमा को पूरी तरह सील किया गया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में दावा किया है कि आज के अभियान के दौरान कुल 1411 वाहनों को चेक किया गया तथा यातायात नियमों की अवेहलना करने के आरोप में 126 वाहनों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत जिला के साथ लगती पंजाब और राजस्थान सीमा पर नियमित नाकों के अलावा संदिग्ध मार्गों पर भी नाकाबंदी कर बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। मगर आए रोज लाखों रूपयों का नशा पकडऩे का दावा करने वाली जिला पुलिस इस अभियान में कोई तस्कर,नशा की खेप तथा संगीन गैरकानूनी धंधे करने वालों नहीं पकड़ पाई। जब इस संदर्भ मेंं पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण से बात की गई तो उन्होंने स्वयं को व्यस्त बताते हुए बात करने से इंकार कर दिया।