गुरुग्राम : इस बार जून के महीने में लोगो को बारिश देर से देखने को मिल रही है। तो वही गर्मी से लोग ही नहीं पशु पक्षी भी काफी परेशान देखने को मिल रहे है। बात करे अगर हरियाणा के गुरुग्राम की तो यहां कल की रात सबसे गर्म गुजरी।रात का तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं दिन में भी सूर्य की तपिश लोगों को बेहाल कर रही है। तेज हवा के गर्म थपेड़ों ने लोगों को घर पर रहने को मजबूर कर दिया है। सोमवार को न्यूनतम तापमान में जहां 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, वहीं अधिकतम तापमान –डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो आने वाले दो दिनों में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। उसके बाद 14 व 15 जून को एक ताजा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव होने की संभावना बन रही है। इसलिए मौसम विभाग की तरफ से गरज व चमक के लिए गुरुग्राम में दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि सोमवार को गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्र में उत्तर-पश्चिम दिशाओं से 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने से तापमान में ज्यादा इजाफा नहीं हो पाया। हालांकि दिन में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस धूल भरी तेज हवा चल रही हैं। इसके बावजूद दिल्ली से सटे गुरुग्राम व फरीदाबाद के इलाके पसीने वाली गर्मी की चपेट में हैं। प्रदेश में मानसून की आहट 30 जून के बाद ही होगी। तब तक इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है।जिला आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने गर्मी और लू से बचाव करते हुए ऐहतियात बरतने की अपील की है। गर्मी के मौसम में हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाड़िय़ों, बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि वे सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और लू से बचे रहें