सिरसा,01अगस्त। चौबीस घंटों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद घग्घर नदी के ओटू हैड पर कूदी महिला नहीं मिल पाई है। कल से ही कई गोताखोर घग्घर नदी में महिला क ी तलाश में जुटे हुए हैं इसके अलावा ग्रामीण व रानियां पुलिस के जवान भी ओटू हैड से राजस्थान सीमा तक जगह-जगह महिला की तलाश कर रहे हैं।
रानियंा पुलिस थाना प्रभारी सुखेदव सिंह ने बताया कि सोमवार बाद दोपहर अभोली गांव की गोगी बाई जो कि मुसाहिबवाला गांव में विवाहित थी अपनी स्कूटी पर सवार होकर आई ओर यकायक बहती नदी में छलांग लगा दी। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह उसके साथ ही बह गई। सूचना पाकर वे मौका पर पहुंचे ओर गोताखोरों को तुंरत बुलाकर उसकी पड़ताल आरम्भ की मगर अभी तक कामयाबी नहंी मिल पाई है। गोगी बाई की तलाश में उसके गांव अभोली व अन्य गावों के लोग घग्घर नदी के किनारे से कल से ही पहरा देकर बैठे हैं कि काश उसका शरीर कहीं बाहर दिखाई दे दे।
ओटू हैड इंजार्च ओम प्रकाश ने बताया कि एक महिला के छलंाग लगाने की सूचना ज्यों ही उन्हें मिली तो वे दौड़े-दौड़े उसकी ओर पहुंचे एक दो बार महिला ऊपर तैरती दिखाई पड़ी उसके बाद नहीं । पानी का बहाव तेज होने के कारण वह राजस्थान की ओर बह गई है। सिंचाई विभाग व राजस्थान के हनुमानगढ़ पुलिस को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।