रामचरित मानस के श्लोकों व भजनों से पर आधारित रामलीला को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में
सिरसा,23 अक्तूबर। हरियाणा में सिरसा स्थित श्री रामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 74वें रामलीला महोत्सव में बीती रात केवट का राम को गंगा पार करवाना, शर्पूणखा का राम लक्ष्मण से मिलना और विवाह का प्रस्ताव रखना, लक्ष्मण का उसकी नाक भेंदना, खर दुषण का मारा जाना, शर्पूनखा का विलाप करते हुए रावण के दरबार में जाना, रावण के द्वारा राक्षस मारीच के साथ मिलकर सीता हरण के लिए जाना तथा सीता को बचाते समय जटायु द्वारा प्राण न्यौछावर कर देने इत्यादि दृश्यों का मंचन किया गया। इन दृश्यों को देखकर हर कोई रोमांचित हो उठा। गजब के अभिनय, शानदार संवाद और रामचरित मानस के श्लोकों व भजनों से पर आधारित रामलीला को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक उमड़ रहे हैं और मध्यरात्रि तक रामलीला मंचन देखते हैं।3गंगा पार करते समय केवट का भगवान राम, लक्ष्मण व सीता के पांव पखारने के संवाद को देखकर हर कोई भक्ति रस में डूब गया। केवट को उतराई के रूप में राम के द्वारा सीता की अंगूठी देने पर केवट कहता है कि समान काम करने वाले एक दूसरे से धन नहीं लेते। आप गंगा किनारे आए हैं, मैने आपको गंगा पार उतार दिया। जब मैं भवसागर में आउं तो आप उसे पार करवा देना।
शर्पूणखा बनी सोनाली रावत ने अपने अभिनय से खूब तालियां बटोरी
शर्पूणखा संवाद में भी शर्पूणखा बनी सोनाली रावत ने अपने अभिनय से खूब तालियां बटोरी। वहीं रावण के रोल में अमित मिढ़ा ने गजब का अभिनय किया। उनके हर एक डायलॉग को दर्शकों ने ध्यान पूर्वक सुना। मारीच संग संवाद और सीता हरण में उन्होंने शानदार कलाकारी दिखाई। राम के अभिनय में ऋ षभ गाबा, लक्ष्मण के रूप में सौरभ मेहता व सीता के किरदार में सिया गाबा छाए रहे। केवट के रोल में प्रेम मेहता, मिंटू कालड़ा, श्याम भारती ने शानदार प्रस्तुति दी। औमप्रकाश ने जटायु के रूप में तो मिंटू कालड़ा ने मारीच के रूप में अपनी कला प्रस्तुत की।
श्री रामा क्लब के मंच पर बीती रात वरिष्ठ नेत्री सुनीता सेतिया, कांग्रेस नेता नवीन केडिया, हरियाणा कर्मचारी आयोग के पूर्व चेयरमैन व कांग्रेसी नेता अमीर चावला ने बतौर अतिथि शिरकत की। अपने संबोधन में सुनीता सेतिया ने कहा कि भगवान राम जन जन के अराध्य है। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक उनके संदेशों को रामा क्लब पिछले 74 सालों से जन जन तक पहुंचा रहा है। श्री रामा क्लब के प्रधान अश्वनी बठला, महासचिव गुलशन गाबा, सचिव मिंटू कालड़ा, रमेश अनेजा, गुलशन वधवा, विजय ऐलावादी व अन्यों ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पटके भेंट कर सम्मानित किया।