गुरुग्राम: 10 नवंबर 2025
आज दिनांक 10.11.2025 को पुलिस उपायुक्त यातायात डा0 राजेश मोहन IPS ने जनरल परेड के दौरान यातायात पुलिस में तैनात करीब 145 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय ने जनरल परेड में यातायात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने संबोधन के दौरान बतलाया कि श्री ओ.पी. सिंह IPS, पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के निर्देशों की अनुपालना में आमजन से वाहन चैकिंग के दौरान विन्रमता के साथ बातचीत करें जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो औऱ जिससे हमारे समाज में Soft Policing की भावना उत्पन्न हो। इस दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात ने बतलाया कि जब भी किसी वाहन को चैकिंग के लिए रोका जाए तो वाहन चालक को विन्रमतापूर्वक ”Sorry for the inconvenience caused to you” बोले औऱ फिर कागजात चैक करने के बाद “Thank You for cooperation” बोले औऱ उन्हे जाने दे।
▪️ पुलिस उपायुक्त यातायात डा0 राजेश मोहन IPS ने परेड में उपस्थित सभी सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, TI/SHO ट्रैफिक, जोनल अधिकारी सहित अन्य यातायात पुलिस कर्मचारियो को यह भी निर्देश दिए कि सडक मार्गो पर होने वाले हादसो में कमी लाने औऱ आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमित रूप से नाके लगाकर नियमानुसार चालान करने जारी रहेंगे।
▪️ पुलिस उपायुक्त यातायात डा0 राजेश मोहन IPS ने इसके अलावा यह भी बतलाया कि जिन स्थानों पर कैमरों के माध्यम से चालान किए जाते है अब उन स्थानों पर व्यक्तिगत रूप से पुलिसकर्मी द्वारा चालान नही किए जाएंगे अर्थात उन स्थानों पर कैमरों के माध्यम से ही चालान होंगे। जिन स्थानों पर कैमरों की कवरेज नही है या किसी अन्य परिस्थिति जैसे: जिन स्थानों पर कैमरे लगे है, परन्तु वे संचालित नही है या किसी अन्य कारणों से कार्य नही कर रहे है तो केवल उन स्थानों पर ही यातायात नियमों की अवलेहना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध MV Act 1988 के नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए पुलिसकर्मी द्वारा व्यक्तिगत रूप से चालान किए जाएंगे। इस दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात ने यह भी बतलाया कि सुबह व शाम पीक ओवर के समय अनावश्यक वाहनो को चैकिंग के लिए न रोका जाए फिर भी यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमो की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसका VOC App के माध्यम से चालान किया जाए।
▪️ पुलिस उपायुक्त यातायात डा0 राजेश मोहन IPS ने परेड में उपस्थित सभी यातायात अधिकारियो/कर्मचारियो के लिए दरबार लगाया, जिसमें अधिकारियो/कर्मचारियों की अर्ज-मर्ज सुनी गई। इस दौरान प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होने बतलाया कि हम सभी सरकारी कर्मचारी है और हमारा कर्तव्य है कि हमें अपनी ड्युटी के दौरान आमजन के साथ विन्रमता से पेश आना चाहिए और सभी लोगो से सभ्य व्यवहार करें यही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे आमजन में गुरुग्राम पुलिस के प्रति औऱ अधिक सम्मान बढे। इसके अलावा अपने क्षेत्राधिकार वाहनों का सुगमता के साथ संचालन कराए जिससे वाहन चालको को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे।
