कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ विनीत पुनिया ने लिया खराब फसलों का जायजा
- फतेहाबाद, 10 जुलाई : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं आंतरिक संचार के प्रभारी डॉ. विनीत पुनिया ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के जलनिकासी के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित रह गए हैं, धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है।
- यह बातें डॉ. विनीत पुनिया ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कल देर शाम फतेहाबाद के गांव खाराखेड़ी और धारनिया में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।
- इस दौरान उन्होंने जलभराव से खराब हुई फसलों का भी जायजा लिया। डॉ पुनिया ने कहा कि जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम ना होने के कारण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है, जिससे उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। फतेहाबाद के गांव खाराखेड़ी, चिंदड़, धारनिया, बड़ोपल गाँवों के अलावा भट्टू क्षेत्र में बारिश के कारण कपास सहित अनेक फसलों को नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण किसान डरे और सहमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन तुरंत बारिश से प्रभावित फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों को राहत प्रदान करनी चाहिए।
- धारनिया में डॉ दलीप न्योल ने पगड़ी पहनाकर डॉ पुनिया का स्वागत किया। धारनिया के कार्यक्रमों में कुरड़ा राम दगोलिया, टेक चंद शर्मा, रुली राम डेलु, पाला राम, राजा राम सुथार, राधेराम पटवारी, शंकर लाल, गोपीराम शर्मा, दलीप भारती, बनवारी लाल, प्याराराम, मुकेश, लादिश, संदीप , इंद्रदीप, मनोज यादव, राजकुमार, माडू राम, जयपाल, निहालसिंह, महेंद्र सिंह , सीता राम मौजूद रहे।