गुरुग्राम, 15 नवंबर।
हरियाणा सरकार द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालयों में जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। डीसी अजय कुमार के निर्देशन में जिला के समस्त विद्यालयों में जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित निबंध लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताएं करवाई गई।
जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस पर जिलेभर के स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम किए गए। उन्होंने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा एक महान योद्धा होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने आदिवासी समाज में जागृति लाने का कार्य किया। वहीं समाज के समस्त लोगों को प्रकृति से प्रेम करने की अलख भी जगाई। विद्यार्थियों को संत और वीर-महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके विचारों का जीवन में अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमें भी पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और प्रकृति के दोहन को रोकना होगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति प्रेमी आदिवासी समाज में जागरूकता की अलख जगाने वाले भगवान बिरसा मुंडा की जीवन पर आधारित निबंध लेखन, भाषण व कविता आदि प्रतियोगिताएं करवाई गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र प्रतिभागिता दर्ज की। विद्यालयों में सांस्कृतिक और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। विद्यार्थियों को जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में सहभोज का आयोजन भी किया गया।
जागरूकता पखवाड़े के अंतर्गत जनजातीय गौरव दिवस पर जिलेभर के विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभागिता करते हुए विद्यार्थी व शिक्षकगण।
