भिवानी: हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पटौदी ट्राफी सीनियर वर्ग व 23 वर्ष से कम आयु वर्ग में लिए भिवानी जिले की क्रिकेट टीम का चयन पूर्व जिला खेल अधिकारी दर्शन कुमार मिड्डा की देखरेख में 11 जून रविवार को सुबह 9 बजे महम रोड़ स्थित पब्लिक स्कूल बाल भवन क्रिकेट एकेडमी में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अशोक भारद्वाज ने बताया कि इच्छु खिलाड़ी अपना आधार कार्ड व जन्मप्रमाण-पत्र साथ लेकर आए।