- राजस्व विभाग के अधिकारियों का हिस्सा . नहीं हो रही कोई कार्रवाई
- गरीबों के खून पसीने की कमाई अवैध कॉलनियों में
- गुरुग्राम।
- हरियाणा सरकार द्वारा अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्रीयो पर कितनी ही बार पाबंदी लगा चुकी है लेकिन गुरुग्राम पहला ऐसा हरियाणा प्रदेश का जिला है जिसमें बार-बार प्लाटों की रजिस्ट्रीयो पर पाबंदी क्यों ना लगी हो लेकिन अवैध रूप से धड़ल्ले से राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से छोटे प्लॉट से लेकर बड़े प्लॉटों तक रजिस्ट्री की जा रही है. सरकार के सभी नियमों को ताक पर रखा जा रहा है. जिसकी जानकारी जिले में बैठे आई ए एस अधिकारियों को भलीभांति है लेकिन राजनीतिक दखलंदाजी के चलते किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं हो पाती की धरातल पर अवैध रजिस्ट्रीयो पर रोक लगाई जा सके . प्रदेश की जनता को दिखाने के लिए कागजों में अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री हो पर पाबंदी लगा दी जाती है।
- कच्ची अवैध कॉलोनयों में राजस्थान. उत्तर प्रदेश. बिहार के अलावा अन्य प्रदेशों के मजदूर विभिन्न कंपनियों में कर्मचारी खून पसीने की कमाई से खरीद रहे हैं प्लॉट।
- हरियाणा प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के विभिन्न कंपनियों में अधिकारी कर्मचारी अपने खून पसीने की कमाई के चलते अवैध कालोनियों में कॉलोनी माफियाओं के झांसे में आकर प्लॉट खरीद रहे है और अवैध कॉलोनी माफिया प्लॉट देते समय सरकार से इस कॉलोनी को नियमित कराने के लिए भी झांसा देते रहे है। जिसके चलते गुरुग्राम में सबसे अधिक अवैध कॉलोनी माफिया फल फूल रहे हैं और लोगों को झांसा देकर कच्ची कॉलोनियों में प्लॉट देकर निकल जाते हैं बाद में लीपापोती के चलते जिला प्रशासन कार्रवाई करता है लेकिन फिर अवैध कॉलोनी बड़ी हो जाती है।
- राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी अवैध कॉलोनियों में हिस्सा
- जहां भी जिले में अवैध कॉलोनियों का भू माफियाओं द्वारा विस्तार किया जाता है उसमें राजस्व विभाग के अधिकारियों का हिस्सा जरूर होता है जिसके चलते रजिस्ट्री कराने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता और आसानी से रजिस्ट्र हो जाती है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो प्लॉट पर रजिस्ट्री करने वाले अधिकारी का भी हिस्सा होता है जिसके चलते सरकार द्वारा पाबंद की हुई अवैध प्लॉटों की रजिस्ट्रीया धड़ल्ले से हो रही है।
- एक दर्जन से अधिक नायब तहसीलदार सहित तहसीलदार पर हो चुके हैं मुकदमे दर्ज
- कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री करने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के एक दर्जन से अधिक नायब तहसीलदार .तहसीलदार रजिस्ट्री बाबू पर कार्रवाई हो चुकी है मुकदमे दर्ज हो चुके हैं लेकिन बड़ी कार्रवाई नहीं की गई और जिन राजस्व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए उन्हें कुछ दिन बाद ही प्रमोशन हो जाता है. जिससे साफ हो नजर आता है अवैध कालोनियों के माफियाओं को कहीं ना कहीं सरकार का भी इशारा है।
- गुरुग्राम के सबसे अधिक कच्ची कॉलोनी पाटोदी. फरुखनगर क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही है
- कच्ची कॉलोनियों के भू माफिया सत्ताधारी नेताओं के साथ मिलीभगत कर पाटोदी फरुखनगर क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि में अवैध कॉलोनी काट रहे।
- अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश डीसी
- जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा अवैध कालोनियां काटने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और जिले में राजस्व विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश है अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री आना करें अगर फिर भी कोई करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वही डीटीपी विभाग को अवैध कालोनियों को तुरंत धराशाई करने के निर्देश दिए गए हैं।