किसान fasal.haryana.gov.in पोर्टल या नजदीकी अटल सेवा केंद्र पर करा सकते हैं पंजीकरण
जिला में आज धनतेरस के अवसर पर शनिवार को खुली रहेंगी सभी तहसील व उपतहसील, मुख्यमंत्री ने सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर की घोषणा
डीसी अजय कुमार ने घोषणा की अनुपालना में जिला के सभी राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश
गुरुग्राम, 17 अक्तूबर।
डीसी अजय कुमार ने शनिवार 18 अक्टूबर को धनतेरस के शुभ अवसर पर जिला राजस्व विभाग को जिला की सभी तहसील व उपतहसील खुली रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेशवासियों के नाम अपने संबोधन यह घोषणा की है।
डीसी ने बताया कि शनिवार को धनतेरस के दिन जिला की सभी तहसीलें नामतः गुरुग्राम, सोहना, पटौदी, मानेसर, फर्रूखनगर तथा वजीराबाद व उपतहसील नामतः कादीपुर, हरसरू, बादशाहपुर खुली रहेंगी ताकि नागरिक बिना किसी बाधा के अपनी भूमि की रजिस्ट्री करा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य लोगों को सुगम सेवाएं उपलब्ध कराना और त्योहारों के अवसर पर उनके कार्यों में कोई रुकावट न आने देना है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्टाफ की पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित करें और आमजन को रजिस्ट्री से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
