- अधिकारी अपने-अपने विभागों के तहत पौधा रोपण का अभियान चलाएं
- वन विभाग द्वारा उपलब्ध करवाएं जाएंगे पौधे
भिवानी: उपायुक्त नरेश नरवाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मानसून सीजन के शुरू होते ही वन विभाग के माध्यम से पौधा रोपण अभियान शुरू करें। मानसून सीजन के दौरान जिला में लगभग साढ़े पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने विशेषकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को भिवानी शहर के चारों ओर के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर गुलमोहर, कचनार आदि के पौधे लगाने को कहा।
डीसी नरवाल बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में अधिकारियों को मानसून सीजन के दौरान चलाए जाने वाले पौधा रोपण अभियान को लेकर जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विशेषकर शिक्षा विभाग, पशु पालन विभाग, चिकित्सा विभाग, लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग व पंचायत विभाग द्वारा मानसून के मौसम के दौरान पौधा रोपण किया जाएगा। उन्होंने इन संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने दायरे में आने वाली जमीन पर उपयुक्त जगहों पर पौधा रोपण के लिए अभी से गड्डïे खुदवाकर तैयार करवाएं ताकि जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही पौधा रोपण पूरे जोर-शोर से शुरू किया जा सके।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्कूलों व चिकित्सा संस्थान परिसरों में जामुन के पौधे लगवाए जाएं। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग को निर्देश दिए कि वे पौधों की सुरक्षा के लिए सिमेंट के ट्री-गार्ड लगवाएं। पौधे लगवाने के साथ-साथ उनका पालन-पोषण रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने लघु सचिवालय परिसर के आस-पास व चिडिय़ा घर रोड़ पर गुलमोहर के पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधे एक ही लंबाई के होने चाहिए।
इस दौरान डीएफओ विरेन्द्र गिल आईएफएस ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल जिला की नर्सरियों में आठ लाख 70 हजार पौधे हैं, जिनमें से मौजूदा मानसून में पांच लाख 40 हजार 750 पौधे लगाए जाएंगे। सरकारी विभागों के अलावा मुख्य रूप से पौधगिरी व जलशक्ति अभियान के तहत पौधा रोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभागों के तहत दस रनिंग किलोमीटर व 25 तालाबों पर एक लाख 92 हजार 250 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधगिरी व जलशक्ति अभियान और नि:शुल्क दिए जाने वालों में तीन लाख 35 हजार पौधे शामिल हैं। गांव की बणी क्षेत्र में करीब साढ़े 12 हजार पौधे और शिवधाम परिसरों में एक हजार पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि भिवानी उपमंडल में भिवानी मिनी जू के पास व बापौडा नर्सरी में एक लाख 91 हजार 292 पौधे, लोहारू उपमंडल में गोकुल पुरा, झुपा कलां, सेरला की नर्सरियों में दो लाख 79 हजार 130 पौधे, उपमंडल सिवानी में सिढ़ान, मंढाण की नर्सरी में एक लाख 18 हजार 150 पौधे तथा तोशाम उपमंडल की नर्सरियों में तोशाम, आलमपुर, जाटु लोहारी, खरकड़ी सोहन की नर्सरी में दो लाख 81 हजार 888 पौधे हैं। इनमें 7100 पौधे छह फुट की उंचाई के हैं। 40 हजार 490 पौधे चार से छह फुट की लंबाई और एक लाख 43 हजार 680 पौधे दो से चार फुट व 48 हजार 190 पौधे करीब दो फुट की उंचाई के हैं।
बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, सीईओ जिला परिषद मनोज दलाल, नगराधीश हरबीर सिंह, एसडीएम तोशाम मनीष फौगाट, एसडीएम सिवानी सुरेश दलाल, एसडीएम लोहारू अमित कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता सुरेन्द्र सिंह, डीआरओ राज कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रविन्द्र दलाल, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुभम भार्गव व रोहन, जन स्वास्थ्य विभाग से कार्यकारी अभियंता सुनील रंगा, नगर परिषद ईओ अभय सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नरेश महता के अलावा सभी संबंधित विभागें के अधिकारी मौजूद रहे।