गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 163वी बोर्ड बैठक 25 नवम्बर को मेरठ में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में गाजियाबाद के मास्टर प्लान 2031 पर सहमति बन गई। कई दिन की मैराथन तैयारी के बाद बोर्ड बैठक आयोजित की गई। हालांकि मास्टर प्लान 3 महीने पहले ही बन चुका था लेकिन शासन की आपत्ति के बाद इसमें कई तरह के संशोधन हुए हैं। बैठक में विगत बोर्ड के कार्यवृत्त की पुष्टि होने के साथ अनुपालन की व्याख्या प्रस्तुत की गई। बोर्ड बैठक में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सचिव राजेश कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
डीडीएफ कंसल्टेंट द्वारा गाजियाबाद मास्टर प्लान 2031 प्रारूप का प्रस्तुतीकरण किया गया। मास्टर प्लान 2031 योजना में गाजियाबाद विकास क्षेत्र में भविष्य में होने वाले विकास क्षेत्र को देखते हुए नई आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए तमाम प्रस्ताव दिए गए। जिसमें आवासीय 35.7 प्रतिशत, व्यावसायिक 2.09 प्रतिशत, औद्योगिक 10.01 प्रतिशत, मिश्रित उपयोग 2.4 प्रतिशत, मनोरंजन 19.8 प्रतिशत, पब्लिक व सेमी पब्लिक उपयोग के लिए 9.02 प्रतिशत और परिवहन 16.8 प्रतिशत का प्रस्ताव किया गया है। देश की प्रथम आरआरटीएस का संचालन गाजियाबाद क्षेत्र में होने के कारण स्टेशन के आसपास इनफ्लुएंस जोन एवं विशेष विकास क्षेत्र (SDA) में वृद्धि स्तर के निर्माण कार्य किए जाने के लिए मिश्रित भू-उपयोग का प्रस्ताव किया गया। यातायात की व्यवस्था के लिए नए ट्रक टर्मिनल एवं बस टर्मिनल सहित मार्गों के चौड़ीकरण चौराहों के डिजाइन एवं सौंदर्यीकरण योजना प्रस्तावित की गई है।