गुरुग्राम, 09 जनवरी
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जैकबपुरा में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन जिला परिषद के सीईओ सुमित कुमार द्वारा किया गया। समापन अवसर पर उन्होंने शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सीईओ ने कहा कि बेटियां दो परिवारों को संवारने का सामर्थ्य रखती हैं। आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर न केवल अपना बल्कि राष्ट्र का भी नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से समाज सेवा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर गुड़गांव जिला एनएसएस कोऑर्डिनेटर किशोर कुमार ने एनएसएस के मूल मंत्र—निस्वार्थ भाव से समाज और राष्ट्र की सेवा (स्वयं से पहले समुदाय)—को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने हाल ही में पानीपत में आयोजित एनआईसी कैंप में स्वयंसेवकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी सराहना की।
शिविर में समाजसेवी विश्वजीत जाखड़, जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री तथा वरिष्ठ हिंदी प्रवक्ता डाइट बिंदु उपस्थित रहे। कमलेश शास्त्री ने स्वयंसेवकों को बताया कि सफल जीवन के तीन आधार—अनुशासन, व्यवहार और शिष्टाचार—हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने बेटियों के महत्व पर सामूहिक नृत्य, देशभक्ति गीत, एड्स जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक एवं कविता पाठ जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। यह सात दिवसीय शिविर सुशील कुमार कण्वा के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर को सफल बनाने में स्वयंसेवकों के साथ वरिष्ठ प्रवक्ता समाजशास्त्र तनु राठी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सीमा रानी, रुचि ठक्कर तथा समस्त विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा।
