गुरुग्राम: 10 नवंबर 2025
- कब्जा से चोरी की गई सोने व चांदी की ज्वेलरी व 07 लाख 84 हजार रुपयों की नगदी बरामद।
- दिनांक 08.11.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना डीएलएफ फेज-2, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दिनांक 28.10.2025 को इसके घर में काम करने वाली सहायिका द्वारा इसके घर से सोने व चांदी की ज्वेलरी चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-2, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️ पुलिस थाना डीएलएफ फेज-2, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाली आरोपित सहायिका को दिनांक 09.11.2025 को डीएलएफ फेज-2, गुरुग्राम से काबू किया, आरोपित महिला की पहचान मोनिका निवासी गांव अमांडा बेरिया, नंदियां (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई।
▪️पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपित महिला उपरोक्त अभियोग में शिकायकर्ता के घर में सहायिका के तौर पर काम करती थी, आरोपित महिला द्वारा सोने चांदी की ज्वेलरी देखकर लालच आ गया तो इसने चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपित महिला ने बताया कि इसके द्वारा चोरी की गई ज्वेलरी में से कुछ ज्वेलरी किसी अनजान व्यक्ति को 07 लाख 87 हजार रुपए में बेच दी थी।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपित महिला के कब्जा से सोने व चांदी की ज्वेलरी व 07 लाख 87 हजार रुपयों की नगदी बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपित महिला को आज दिनांक 10.11.2025 माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।
