- हिसार-न्यू दिल्ली एक्सप्रैस ट्रेन का सदर बाजार में ठहराव ना होने से परेशान व्यापारी पहुंचे सांसद दरबार
- सदर बाजार में ठहराव ना होने पर व्यापारी मानसिक के साथ आर्थिक नुकसान झेलने को मजबूर : तौला
- हिसार, हांसी, भिवानी सहित अन्य शहरों के हजारों व्यापारी झेल रहे है परेशानी : दीपक अग्रवाल तौला
- भिवानी, 28 जून, नागरिकों के लिए ट्रेन का सफर सस्ता व आरामदायक माना जाता है। वही व्यापारियों के लिए तो ट्रेन का सफर ओर भी लाभदायक होता है, क्योंकि व्यापारी बड़े शहरों से ट्रेन के माध्यम से अपना सामान आरामदायक तरीके से अपने-अपने शहर ला सकते है। लेकिन इन दिनों 04090 हिसार-न्यू दिल्ली एक्सप्रैस स्पेशल ट्रेन का ठहराव सदर बाजार ना होने से हिसार, हांसी, भिवानी, कलानौर, रोहतक, बहादुरगढ़, नांगलोई सहित अन्य शहरों के हजारों व्यापारियों को खासी परेशानियां उठानी पड़ रही है। व्यापारियों की समस्या को देखते हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला के नेतृत्व में व्यापारियों ने भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह को मांगपत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने एक मांगपत्र सांसद के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी के नाम भी सौंपा।
- इस मौके पर तौला ने बताया कि बीते दिनो भिवानी में आयोजित व्यापारी सम्मेलन के दौरान व्यापारियों ने लिखित में इस समस्या से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ को अवगत करवाया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए व समस्या की गंभीरता को देखते हुए कार्यकारिणी के सदस्य व व्यापारी सांसद को मांगपत्र सौंपने पहुंचे।
- सांसद को मांगपत्र सौंपते हुए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि 04090 हिसार-न्यू दिल्ली एक्सप्रैस स्पेशल ट्रेन में हिसार, हांसी, भिवानी, कलानौर, रोहतक, बहादुरगढ़, नांगलोई सहित अन्य शहरों के हजारों व्यापारी रोजाना अपने व्यापार संबंधी कार्यो के लिए सफर करते है। लेकिन इस ट्रेन का ठहराव सदर बाजार ना होने से व्यापारियों को खासी परेशानियां उठानी पड़ी है। क्योंकि व्यापारियों को नई दिल्ली से वापिस सदर बाजार आना जाना पड़ता है, जिससे उनका समय के साथ-साथ रूपया भी बर्बाद होता है,जो कि व्यापारियों के लिए मानसिक व आर्थिक परेशानी का सबब बना हुआ है। उन्होंने सांसद व रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस ट्रेन का ठहराव सदर बाजार में भी किया जाए,ताकि सदर बाजार जाने वाले हजारों यात्रियों की यात्रा सुगम बन सकें।
- व्यापारियों की समस्या सुनने के बाद सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में रेल मंत्री से बात करेंगे तथा जल्द से जल्द व्यापारियों की इस ट्रेन संबंधी समस्या का समाधान करवाएंगे, ताकि उन्हे व्यापार करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
- इस अवसर पर सामाजिक संस्था जनकल्याण सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ भिवानी जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला, सह संयोजक मामनचंद अग्रवाल, जिला कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य श्यामलाल गोटेवाला, राजकुमार गुप्ता, गोपाल गौतम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिशंबर अरोड़ा, सांसद के नीजि सचिव पंकज कौशिक, सांसद मीडिया सलाहकार एवं भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील नंबरदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।