गुरुग्राम: 25 नवम्बर 2025
विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम व डॉ अर्पित जैन IPS, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम के निर्देशानुसार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने व उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से महिला निरीक्षक गीता, प्रबंधक महिला थाना पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आज दिनाँक 25.11.2025 को AA & D Fashion LLP Plot No. 422P Sector-37, Gurugram & Max Vision Smart Centre, GGM कम्पनियों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके कम्पनियों में काम करने वाले स्टॉफ/कर्मचारियों को महिलाओं/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, साईबर अपराधों, सेल्फ डिफेंस, पॉक्सो एक्ट, डॉयल-112 व दुर्गा शक्ति ऐप व नशा करने के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
▪️इस दौरान पुलिस टीम द्वारा कर्मचारियों/स्टॉफ को महिलाओं/बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों, साईबर अपराधों के प्रकार, इनसे बचाव व ये अपराध होने के उपरान्त उनके बचाव/निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा इन अपराधों के लिए कानून के दिए गए प्रावधानों व सजा इत्यादि के बारे में भी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों व स्टॉफ को पुलिस टीम द्वारा नशा करने के दुष्प्रभावों, नशा करने के आदि लोगों को नशा मुक्ति उनके पुनर्वास के बारे में जानकारी देकर भी जागरूक किया गया तथा नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
▪️इन विशेष जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा पुलिस की डायल-112 व दुर्गा शक्ति एप्लिकेशन/ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डायल-112 ऐप को इंस्टॉल करके ऐप में अपनी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाईल नंबर, पता इत्यादि एक बार अपडेट करना है, उसके बाद जब भी किसी असुरक्षित परिस्थिति में पुलिस सहायता की जरूरत हो तो डायल-112 ऐप से माध्यम से पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है और उस समय पीड़िता को अपना नाम मोबाईल नंबर व पता/लोकेशन बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुलिस को पीड़ित का पता/लोकेशन मोबाईल नंबर इत्यादि डायल-112 ऐप के माध्यम से प्राप्त होंगे और पीड़िता को तत्परता से पुलिस सहायता मिल सकेगी। यह ऐप पीड़िता और पुलिस दोनों के लिए सहयोगी के रूप में कार्य करती है और यह अपराधों को रोकने में प्रभावी रूप से कार्य करती है।
▪️इन आयोजनों के दौरान पुलिस टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के मोबाईल फोन्स में डायल-112, दुर्गा शक्ति ऐप्स इंस्टाल कराकर इन ऐप्स के प्रयोग के बारे में भी बताया गया। पुलिस टीम द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों व स्टॉफ को जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना या अंदेशा होने पर उसकी सूचना किसी भी माध्यम से पुलिस को अवश्य दें, पुलिस आपकी सेवा में सदैव [24X7] तत्पर है।
▪️इन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से उपरोक्त जानकारी देकर आमजन को जागरूक करने पर कर्मचारियों व स्टॉफ ने पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करने की अपील की है।
