- डीसी ने कहा, प्रदेश में अवैध खनन की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए स्टेट एन्फोर्समेंट ब्यूरो (एसईबी) का हुआ गठन
गुरुग्राम 26 जुलाई। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में अवैध खनन, शराब तस्करी, बिजली-पानी चोरी की घटनाओं को रोकना, सरकारी संपत्तियों पर कब्जों को हटवाने के लिए स्टेट एन्फोर्समेंट ब्यूरो (एसईबी) का गठन किया है। ब्यूरो के तहत हरियाणा में कुल आठ पुलिस थाने काम कर रहे हैं। इन थानों में अवैध खनन, बिजली-पानी चोरी रोकने, शराब तस्करी पर कार्रवाई, सरकारी संपत्तियों पर कब्जों की सूरत में कार्रवाई, अवैध कालोनियां काटने आदि जैसे केस दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला गुरुग्राम व नूहं से जुड़े मामलों के लिए गुरुग्राम में यह थाना सुशांत लोक स्थित फेज वन में शुरू किया गया है। डीसी बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में डीसी ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों से सख्ती से निपटने के लिए विशेष निगरानी टीमें गठित करने के निर्देश दिए हैं। ये विशेष टीमें जिला में विभिन्न सड़क मार्गों पर अवैध खनन गतिविधियों में शामिल वाहनों की निगरानी रखते हुए उन पर निर्धारित नियमों के तहत विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी। ये टीमें भौंडसी, सोहना, पंचगांव, पटौदी सहित फरुखनगर क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों में शामिल वाहनों की निगरानी रखते हुए दोषी पाए जाने वाले वाहन का जुर्माना करेंगी।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों में शामिल वाहनों की जब्ती के लिए बनाई गई गुरुग्राम व पंचगांव पार्किंग में पुलिस स्टेशन भौंडसी, सोहना, फर्रूखनगर व पटौदी के टीमें विशेष निगरानी रखेंगी। डीसी ने पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि खनन विभाग को जिला में जहां भी अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों की सूचना मिले उस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करने वालों पर एफआईआर दर्ज करें।
- खनन विभाग ने जुलाई माह में अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त 5 वाहनों को किया सीज
जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि खनन विभाग ने जुलाई माह में जिला गुरुग्राम में अवैध खनन गतिविधियों में शामिल 05 वाहनों को सीज किया है। जिसमें से दो वाहन को 04 लाख 30 हजार 500 की पैनल्टी के साथ रिलीज किया गया है। अवैध खनन को गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर 03 एफआईआर भी करवाई गई है।
बैठक में सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, डीसीपी साउथ सिद्धांत जैन, मंडल वन अधिकारी राजीव तेजयान, सीईओ जिला परिषद अनु, जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ संदीप सिंह व कुलदीप सिंह, गुरुग्राम के एसडीएम रविन्द्र यादव, सीटीएम दर्शन यादव सहित खनन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।