दिनांक: 09 नवंबर, 2025
- मेडिकल स्टोर संचालकों को भी नशीली दवाएं न बेचने के लिए प्रेरित।
विकास अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार करण गोयल पुलिस उपायुक्त पश्चिम, गुरुग्राम की सुपरविजन में नशा मुक्ति जागरूकता टीम वेस्ट जोन द्वारा उद्योग विहार, गुरुग्राम में कमला नेहरू पार्क, हनुमान मंदिर, सदर बाजार, सैंट क्रिस्पिंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू रेलवे रोड में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया।
▪️इस अभियान में लगभग 170 छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा, नशे से दूर रहने तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। छात्रों को नशे से होने वाले आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया।
▪️स्कूल परिसर में खेल-खुद प्रतियोगिताएं (दौड़ एवं खो-खो) आयोजित की गईं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी छात्रों को खेलों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया, जिससे नशे से दूर रहते हुए खेलों के माध्यम से ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने का संदेश दिया गया।
▪️अभियान के दौरान क्षेत्र में 21 मेडिकल स्टोर की जांच की गई । दुकानदारों को प्रतिबंधित दवाइयां न रखने तथा वैध बिक्री सुनिश्चित करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए साथ ही सीसीटीवी कैमरों की स्थिति जांच की गई।
▪️यह अभियान एएसआई महेश कुमार, ड्रग्स एडिक्शन प्रिवेंशन यूनिट, पश्चिम गुरुग्राम के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
▪️अतः गुरुग्राम पुलिस सभी नागरिकों से नशे के खिलाफ सजग रहने तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।
