- रेवाड़ी, 24 जुलाई : एम्स संघर्ष समिति के सदस्यों सहित ब्लॉक के समस्त सरपंचों ने हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल से उनके बावल निवास पर भेंट की और एम्स जैसी बहुआयामी महत्व की संस्था की बावल विधानसभा क्षेत्र में स्थापना के निमित्त सहकारिता मंत्री के अथक प्रयासों के लिए पगड़ी व पुष्प गुच्छ के साथ धन्यवाद व्यक्त किया। एम्स संघर्ष समिति के प्रधान जगदीश यादव ने सहकारिता मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डा. बनवारी लाल के प्रयासों से समूचे दक्षिण हरियाणा के लिए कल्याणकारी एवं एम्स संघर्ष समिति के वर्षों का स्वप्न अब जल्द ही साकार होने जा रहा है।
- पत्रकारों से बात करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि एम्स का निर्माण दक्षिण हरियाणा की विकास गाथा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। एम्स का ऐतिहासिक निर्माण केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार की तरफ से दक्षिण हरियाणा की आगमी कई पीढिय़ों के लिए उपहार साबित होगा। केंद्र व प्रदेश सरकार का आमजन को बेहतरीन व उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान है। उन्होंने कहा कि वे भालखी-माजरा में बनने वाले एम्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से करवाने लिए प्रयासरत हैं। माजरा में एम्स बनने से क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि एम्स के बनने से रेवाड़ी ही नहीं अपितु रोहतक, झज्जर, भिवानी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़ सहित राजस्थान के अलवर, झुंझुनू, सीकर और चूरू जिलों को भी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि माजरा में एम्स का निर्माण होने से इस क्षेत्र के नागरिकों को घर द्वार के नजदीक ही बेहतरीन एवं उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत होने से जहां आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में एम्स के बनने से जहां एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार होगा वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
- डा. बनवारी लाल ने कहा कि एम्स का निर्माण क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है, एम्स का शुरूआती कार्य शुरू हो चुका है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अक्टूबर माह तक शिलान्यास कराने की पूरी कोशिश है। उन्होने कहा कि वे निरंतर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से सम्पर्क साध रहे हैं। जल्द ही इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी जिसके बाद जल्द से जल्द टेंडर छोड़े जाएंगे।