गुरुग्राम: 24 अक्टूबर 2025
दिनांक 22.10.2022 को पुलिस चौकी सैक्टर-93, थाना सैक्टर 10, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना एक औरत अपने बच्चे को साथ लेकर सातवीं मंजिल से सिद्धार्थ सोसायटी सैक्टर-93, गुरुग्राम से गिरकर आत्महत्या करने के संबंध में प्राप्त हुई।
▪️पुलिस चौकी सैक्टर-93 थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम उपरोक्त सूचना पाकर घटनास्थल (सिद्धार्थ सोसायटी) पर पहुंची, जहां मृतक शर्मीला और उसके बच्चा मृत अवस्था में मिले। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस की फोरेंसिक, सीन-ऑफ-क्राइम टीमों को बुलाकर घटनास्थल व शवों का निरीक्षण कराया गया तथा शवों को मोर्चरी गुरुग्राम भिजवाया गया।
▪️ घटनास्थल पर उपस्थित मृतका महिला के भाई सुरेंद्र ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि इसकी बहन मृतक शर्मिला (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव बचीनी, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) की शादी वर्ष-2021 में रोहित पुत्र राजेंद्र निवासी चामहोड़ा रोड, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) से हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वाले गाड़ी, सोने के आभूषण, फ्लैट के लिए पैसे तथा त्योहारों पर उपहार/दहेज की मांग करके इसकी बहन को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इसकी बहन पारस अस्पताल में स्टॉफ नर्स का काम करती थी, जिसकी सैलरी 55,000 रुपये थी, लेकिन उसके ससुराल वाले इसकी बहन से सैलरी, एटीएम कार्ड आदि छीन लेते थे और वह अपना खर्चा मायके से लाती थो। इसकी बहन के ससुराल वाली की 29 अक्टूबर 2022 को पुत्र जन्म के बाद कुआं पूजन पर दहेज की मांग जारी रही। गांव वालों ने समझाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 20 अक्टूबर 2025 को इसकी बहन ने इसके पिता को फोन करके 5 लाख रुपये मांगे थे। इसके पिता 21 अक्टूबर को 2 लाख लेकर गए तो कम पैसे देखकर इसकी बहन के ससुराल वालों ने इसकी बहन को पीटा और इसके पिता से कोरे कागजों पर हस्ताक्षर भी कराए। इस प्रताड़ना से परेशान होकर इसकी बहन शर्मिला ने अपने 02 वर्ष 11 माह के बेटे के साथ सिद्धार्थ सोसायटी सैक्टर-93 में 07वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली, जिसमें इसके भांजे की भी मौत हो गई। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️पुलिस चौकी सैक्टर-93, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात में संलिप्त 02 आरोपियों को दिनांक 24.10.2025 को नजदीक आर्वी हॉस्पिटल, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान 1. रोहित (उम्र-32 वर्ष) व 2. राजेंद्र (उम्र-57 वर्ष) निवासी गांव चामहेड़ा, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) वर्तमान पता सिद्धार्थ सोसायटी सैक्टर-93, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
▪️प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी रोहित मृतका शर्मिला का पति तथा आरोपी राजेन्द्र मृतका का ससुर है। उपरोक्त आरोपियों द्वारा मृतिका शर्मिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया, जिसके चलते मृतिका शर्मिला ने आत्महत्या की वारदात को अंजाम दिया।
▪पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को अभियोग में गिरफ्तार करके नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
