
मानेसर नगर निगम के अधिकारियों के करोड़ों रुपए बरसात के पानी में। अधिकारी को बीपी, शुगर बड़ा। गुरुग्राम 25 अगस्त। भ्रष्टाचार ने मानेसर नगर निगम को दीमक की तरह खोखला कर दिया जिससे विकास कार्यों के करोड़ों रुपए पानी में बह गए जिसके चलते आज मानेसर नगर निगम में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र की हालत दयनीय बनी हुई है दिल्ली जयपुर हाईवे सर्विस रोड भी बरसात के पानी में लबालब भरे हुए हैं आए दिन स्कूली बच्चे इन बरसाती के पानी में स्कूल जाते समय गिरते पढ़ते रहते हैं मगर निगम के किसी भी अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही जिससे आम जनता अब सड़कों पर उतरने का मन बना रही है जिसका सबसे बड़ा कारण नगर निगम में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी अधिकारी का बोलबाला बताया जाता है।
सुबह की बड़ी खबरें।
दिल्ली एनसीआर में बरसात के चलते दिल्ली जयपुर हाईवे की हालत बिगड़ी।
गुरुग्राम 27 अगस्त।
लगातार पांच दिनों से हो रही बरसात से जहां गुरुग्राम शहर वासियों की हालत खराब हो गई है वहीं दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर भी जम के साथ भारी बारिश का पानी जमा हुआ है।
दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 की बात करें तो रामपुर चौक हीरो होंडा चौक के साथ अन्य बिलासपुर पचगांव चौक पर भी गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है जिसके चलते दो पहिए वाहन इन गढ़ों में लगातार गिर रहे हैं और घटनाएं बढ़ रही है गुरुग्राम शहर के खांडसा रोड अनाज मंडी के साथ लगते हुए सेक्टर में भी सड़कों पर पानी लपालप भरा हुआ है शीतला माता रोड राजीव चौक राजीव कॉलोनी इस समय बरसात के पानी से जोड़ का रूप धारण कर चुकी है इतना ही नहीं सेक्टर 5 पालम विहार की कॉलोनी में भी बरसात का पानी जमा है जिसके चलते घरों में पानी भर गया है वही गुरुग्राम के उद्योग क्षेत्र की बात करें बड़े-बड़े उद्योगों में भी बरसात का पानी कंपनी की मुख्य द्वार के अंदर प्रवेश करगया नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम क्षेत्र में उद्योगों में भी पानी भरा हुआ है स्कूल तालाबों में तब्दील हो गए हैं मगर इसके बाद भी हरियाणा सरकार के विकास कार्य के दावे किए जा रहे हैं।