- बरसात से हाईवे जलमग्न, जीएमडीए, नगर निगम बरसात के पानी को नहीं निकाल पा रहा
- गुरुग्राम। गुरुग्राम में जीएमडीए नगर निगम हुड्डा विभाग के अलावा कई सरकारी एजेंसी हैं जिनके ऊपर गुरुग्राम शहर का विकास निर्भर करता है लेकिन यह सभी सरकारी एजेंसियां इंद्रदेव के सामने फेल है मामूली बरसात से जहां सड़कों पर भारी पानी जमा हो जाता है वही जीएमडीए और नगर निगम लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी सीवरेज और नालों की सफाई नहीं कर पाता जिसके कारण से पानी सड़कों पर भरा रहता है और कच्ची कॉलोनियों में दो घर भी लबालब हो जाते हैं।
- जिनके ऊपर प्रभार वही लाचार
- मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री भी कर चुके अधिकारियों के साथ दौरा लेकिन समाधान नहीं
- पानी की निकासी के लिए वर्षों से बने प्राकृतिक बरसाती नाले पर अवैध कब्जे बड़ी बड़ी बिल्डिंग आलीशान फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं और जो कुछ बचा उस पर कच्ची कॉलोनी आ काटकर नाले को पूरी तरह बंद किया हुआ है जिसके चलते बरसात का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है घरों में भर जाता है और कुछ बरसाती नाले बने हुए हैं वह सफाई के कारण दम तोड़ हुए बंद पड़े हुए हैं दिल्ली जयपुर हाईवे खांडसा गांव के पास गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया गया बड़ा नाला सफाई के चलते दम तोड़ रहा है और जो पानी स्पीड से निकलना था वह पानी नहीं निकल पाता जिसके चलते सड़कों पर घरों में पानी भर जाता है और इस नाले की सफाई के लिए नगर निगम करोड़ों रुपए खर्च कर चुका है मगर इसके बावजूद भी शहर का गंदा पानी बरसाती पानी नहीं निकल पा रहा सड़कों पर भरा रहता है हीरो हौंडा चौक की बात की जाए मामूली बरसात में यह चौक जलमग्न हो जाता है और सर्विस रोड से जाने वाले वाहन पानी में डूब जाते हैं जबकि नगर निगम गुरुग्राम से कुछ ही दूरी पर यह चौंक स्थापित है।
- नरसिंहपुर मोहम्मदपुर झाड़सा खेड़की दौला नेशनल हाईवे पानी में डूबा
- नगर निगम द्वारा शहर का पानी निकालने के लिए दिल्ली जयपुर हाईवे पर करीब हर महीने बरसात के समय में 10 से 1500000 रुपए का डीजल पेट्रोल खर्च कर देता है शहर के पानी को मोटरों के द्वारा हाईवे के साथ-साथ सर्विस रोड पर फेंका जाता है जहां पर गंदा पानी और बरसाती पानी मिलकर नरसिंहपुर गांव में घुस जाता है।
- दिल्ली द्वारका एक्सप्रेस हाईवे एसपीआर रोड पानी की निकासी ना होने के कारण वह गया
- दिल्ली जयपुर हाईवे से कनेक्ट दिल्ली द्वारका एक्सप्रेस से लगता हुआ एसपीआर रोड बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण कुछ दूरी में धंस गया जिससे एक बार फिर नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा दिए गए रोड बनाने के ठेके पर सवाल उठने लगे हैं।