- चंडीगढ़, 13 जुलाई : इन दिनों हर तरफ बम बम भोले, हर हर भोले के नारे लग रहे है क्योंकि सावन का महीना है और कावड़ यात्रा चली हुई है| हर तरफ रोड पर ज्यादातर कावड़ यात्री ही दिखाई देते है कावड़ यात्रियों के लिए हर राज्य में जगह जगह सीवर लगाए गए है, जिसमे की सभी शिव भक्त कावड़ यात्री थक जाने पर आराम कर सके इन सीवरों में लोगो द्वारा कावड़ यात्रियों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई हुई है, उसमे चाहे खाने पीने की सुविधा हो या फिर किसी परेशानी को लेकर कोई डॉक्टरी दवाई की जरूरत हो तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध है |
- क्या कहना है कावड़ियों का
- इसी कड़ी में हमने जब कावड़ यात्रियों से बात की तो उन्होंने सबसे पहले बम बम भोले का जयकारा लगाया और उसके बाद बताया की हमने जहां से कावड़ उड़ाई है और यहा दिल्ली तक पहुंचे है हमने यहां तक सबसे ज्यादा ये देखा है की इस बार कावड़ यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा है | जगह जगह कावड़ियों के आराम करने के लिए सीवर भी लगे हुए है जिनकी वजह से हमे को परेशानी नहीं होती है| उन्होंने आगे ये भी बताया की उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में इस बार सुरक्षा व्यवस्था बहुत ज्यादा अच्छी थी योगी जी ने कावड़ यात्रियों के लिए अचे और पुख्ता इंतज़ाम किये है|
- दिल्ली पुलिस की व्यवस्था सबसे खराब
- कावड़ यात्रियों ने बताया की दिल्ली पुलिस की व्यवस्था बिलकुल भी सही नहीं थी क्योकि दिल्ली पुलिस द्वारा तो कावड़ियों के साथ पूरा अत्याचार हुआ| उन्हें कावड़ लेके एक घंटे तक खड़ा रखा गया और निकलने भी नहीं दिया गए, ऐसा उनके साथ सिर्फ दिल्ली में ही हुआ |