गुरुग्रामः 29 अक्टूबर 2025
दिनांक 18.09.2025 को एक शिकायत आर्थिक अपराध शाखा-II, गुरुग्राम से जांच के उपरान्त डाक के माध्यम से पुलिस थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में प्राप्त हुई।
▪️उपरोक्त प्राप्त शिकायत के माध्यम से शिकायतकर्ता ने बतलाया कि इसकी कंपनी फॉर मार्ट के साथ भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट व्यवसाय करती थी। भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट कंपनी द्वारा व्यवसाय करने के लिए एक एग्रीमेंट किया गया, जिसमें भारतीय नेचुरल प्रॉडक्ट्स द्वारा फॉर मार्ट को दिनांक 14.10.2022 को 02 करोड़ रुपयों की बैंक गारंटी दी गई थी। फॉर मार्ट द्वारा जब अपना माल (अनाज) भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट को बेचा, जिन माल (अनाज) की राशि लगभग 56 लाख रुपए बकाया थी। जब फॉर मार्ट द्वारा माल की राशि की अगुवाई करके बैंक गारंटी की राशि का उपयोग करना चाहा और बैंक से वैरिफिकेशन करने पर पता चला कि भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट कंपनी द्वारा दी गई 02 करोड़ की बैंक गारंटी फर्जी है। भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट द्वारा फर्जी डॉक्यूमेंट के साथ फर्जी बैंक गारंटी देकर फर्जीवाड़ा किया गया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया और अभियोग का अनुसंधान आर्थिक अपराध शाखा-II, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा किया गया।
▪️आर्थिक अपराध शाखा -II, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा अभियोग में कार्यवाही करते हुए दिनांक 27.10.2025 को उद्योग विहार, गुरुग्राम से 01 आरोपी को काबू किया, जिसकी पहचान की राजेन्द्र चेरूकुरी (उम्र-50 वर्ष, शिक्षा बी. कॉम) निवासी शोभा एनक्लेव कुक्कटपल्ली, जिला मेडचल-मलकाजगिरि (तेलंगाना) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को दिनांक 28.10.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसकी कंपनी भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट अनाज खरीदने का व्यवसाय करती है और यह कम्पनी वर्ष-2022 में कम्पनी के कार्य के सम्बन्ध में मीटिंग करने उद्योग विहार, गुरुग्राम आया था, जिस दौरान उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता से इसकी मुलाकात हुई थी और इसने भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट कम्पनी के लिए फॉर मार्ट कम्पनी से बहुत सारा अनाज (कीमत लगभग 56 लाख) उधारी पर ले लिया था और इसके पास भुगतान करने के लिए रुपए नहीं थे तो इसने उपरोक्त अभियोग में धोखाधड़ी करके PNB बैंक फर्जी गारंटी देकर फर्जीवाड़ा करने की वारदात को अंजाम दिया।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी को दिनांक 28.10.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया, जिससे अभियोग से सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
