गाजियाबाद . 24 सितंबर । गाजियाबाद की सिटी कोतवाली क्षेत्र में लोकल इनपुट और मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा 4 अभियुक्तों श्रीपाल मुकेश शावेज़ और पुनीत मित्तल को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 20 डब्बे नकली ऑगमेंटल 625 के 10 डब्बे अल्ट्रासेट,26 रबर की फर्जी मोहरे, सहित 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है।
पकडे गए अभियुक्तों से पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि यह लोग शंकरराम नामक व्यक्ति जोकि कोटद्वार उत्तराखंड का रहने वाला है से नकली दवाई मंगाकर गाजियाबाद के मेडिकल स्टोर पर अच्छे मुनाफे से बेचा करते है और उन रूपयो को आपस में बाट लिया करते थे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि यह सभी लोग स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे और नकली दवाइयां का खरीद फरोख्त का काम कर रहे थे जिसमें गाजियाबाद सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा माल गोदाम यात्री शेड से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और इस मामले मैं दो अभियुक्त शंकरराम और सरफराज की अभी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है ।
कुछ दिन पहले भी इसी प्रकार की नकली दवाइयां गाजियाबाद में पकड़ी गई थी। उस समय एक गोदाम से नकली दवाईयों का जखीरा बरामद किया गया था। नकली दवाइयों का यह कारोबार गाजियाबाद में खूब फल फूल रहा है। नकली दवाइयों की खरीद फरोख्त पर पाबंदी लगाने के लिए कई बार गाजियाबाद पुलिस और ड्रग कंट्रोल विभाग ने छापा मारकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।