
🔹 ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच व नंबरदार निभाएं अहम भूमिका – डीसी अजय कुमार
गुरुग्राम, 3 मार्च: जिले में बोर्ड परीक्षाओं को नकल मुक्त बनाने के लिए उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सभी एसडीएम के साथ बैठक कर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गड़बड़ी मिलने पर परीक्षा केंद्र रद्द कर दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नकल के प्रयास अधिक होते हैं, इसलिए ग्राम पंचायत, सरपंच और नंबरदार को मिलकर नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने इसे सामाजिक दायित्व बताते हुए कहा कि समाज के जिम्मेदार व्यक्ति प्रशासन के साथ मिलकर इस पहल को सफल बनाएं।
एसडीएम स्तर पर होगी कड़ी निगरानी
डीसी ने निर्देश दिया कि:
✔ एसडीएम की उड़नदस्तियां सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्रों में टूटी खिड़कियां या दरवाजे न हों।
✔ रिहायशी क्षेत्रों में बने परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई बाहरी व्यक्ति नकल में सहयोग न करे।
✔ यदि संगठित नकल के प्रयास देखे जाते हैं, तो परीक्षा केंद्र तुरंत रद्द किया जाएगा।
नकल करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
उपायुक्त अजय कुमार ने परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे:
✅ निष्पक्षता से परीक्षा आयोजित करें।
✅ नकल करने वालों के खिलाफ सीधे यूएमसी केस दर्ज कराएं।
✅ नकल में लिप्त शिक्षकों व अधिकारियों पर एफआईआर व चार्जशीट दर्ज होगी।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में डीसीपी अर्पित जैन, बादशाहपुर एसडीएम अंकित चौकसे, मानेसर एसडीएम दर्शन यादव, गुरुग्राम एसडीएम परमजीत चहल, सोहना एसडीएम संजीव कुमार, सीटीएम रविंद्र कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।