भिवानी, 21 अप्रैल।
उपायुक्त नरेश नरवाल के निर्देशानुसार नगर योजनाकार विभाग ने भिवानी शहरी क्षेत्र में तिगड़ाना मौजा भिवानी-हांसी रोड़ पर बनी एक अवैध कॉलोनी में निर्माण हटाने का अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान जेसीबी मशीन से अद्र्घन रोड़ को तोड़ा.
जिला नगर योजनाकार वेद प्रकाश सहरावत ने अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई के दौरान नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे शहर में कहीं भी सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें और अवैध कॉलोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण हटाने का यह अभियान जारी रहेगा.
इस दौरान विभाग द्वारा भिवानी शहरी क्षेत्र में तिगड़ाना मौजा भिवानी-हांसी रोड़ पर लगभग आठ एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में कच्चे रोड़ को तोड़ा गया. उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण करना गैर कानूनी कार्य है और इसकी इजाजत किसी को नहीं है.