रात को किसी काम से गया था; रोड किनारे मिला शव, 5 साल पहले पहले हुई थी शादी
- नारनौल,7 जुलाई : हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिला के अटेली थाना क्षेत्र के गांव बोचड़िया और हसनपुर के पास सुबह एक युवक का शव मिलने से हर तरफ सनसनी का माहौल बन गया। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यहां ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई थी। शव की पहचान गांव ठाठवाड़ी के राहुल यादव के तौर पर हुई। जिसके बाद परिजनों का कहना है कि उसकी किसी ने पीट-पीटकर हत्या की है। युवक राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा में टैक्सी चलाता था।उसके शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं।
- क्या है पूरा मामला
- अटेली थाना अंतर्गत आने वाले गांव बोचड़िया एवं हसनपुर के पास रोड के समीप रात को गश्त के दौरान पुलिस को एक बाइक व पास में एक युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसके जेब में से मिले आधार कार्ड के हिसाब से उसकी पहचान गांठ ठठवाड़ी के करीब 22 वर्षीय राहुल नामक युवक के रूप में की।
- शव को कब्जे में लेने के बाद अटेली थाना पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने डेड बॉडी को चेक कर उसकी शिनाख्त की। वहीं परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है। युवक के आंख पर चोटों के कई निशान हैं। युवक के शरीर पर भी लाठी-डंडों के निशान हैं। बताया जा रहा है कि युवक राजस्थान के अलवर जिला के निमराणा में गाड़ी चलाता था वहीं पर ही रहता था।
- इसके अलावा परिजनों के अनुसार वह शाम को 7 बजे अपने घर से किसी काम के लिए निकला था लेकिन उसके बाद वो लोटा ही नहीं ।
- मृतक राहुल यादव के है 4 वर्षीय बच्चा
- मृतक राहुल यादव की शादी 5 साल पहले ही हुई थी तथा उसका एक 4 वर्षीय बच्चा भी है। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर राहुल के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।