
निगम क्षेत्र की सड़कों को गढ्ढा मुक्त करके प्रमाण पत्र दें अधिकारी-आयुक्त - आयुक्त ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ की बैठक - सड़क व गलियों के निर्माण के कार्यों की समीक्षा की
निगम क्षेत्र की सड़कों को गढ्ढा मुक्त करके प्रमाण पत्र दें अधिकारी-आयुक्त
– आयुक्त ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ की बैठक
– सड़क व गलियों के निर्माण के कार्यों की समीक्षा की
10 अक्टूबर, मानेसर।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि निगम की इंजीनियरिंग विंग निगम क्षेत्र की सड़कों को एक सप्ताह के भीतर गढ्ढ़ा मुक्त करके प्रमाण पत्र दें। वार्डों में नई बनने वाली सड़कों और गलियों के निर्माण की जरूरी प्रक्रिया पूरी करके जल्द काम शुरू करवाने के निर्देश दिए।
आयुक्त आयुष सिन्हा ने शुक्रवार को नगर निगम की इंजीनियरिंग विंग के साथ बैठक में अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि सड़कों को गढ्ढ़ा मुक्त करें और एक सप्ताह के भीतर काम पूरा करके प्रमाण पत्र आयुक्त कार्यालय में दें। यह बैठक मुख्यतः निगम क्षेत्र में सड़क और गलियों के निर्माण, गढ्ढ़ा मुक्त करने के विषय में आयोजित की गई। इस दौरान आयुक्त ने निगम क्षेत्र के गांवों की मुख्य सड़क, फिरनी और आंतरिक सड़कों के सुधार और निर्माण के आदेश देते हुए कहा कि आमजन को सुगम और गढ्ढ़ा मुक्त रास्तें बनाकर देना ही निगम का मुख्य ध्येय है। मानसून सीजन खत्म हो गया है। अब निर्माण कार्यों में तेजी लाएं। स्पेशल रोड़ रिपेयरिंग के तहत सड़कों को ठीक किया जाए। इस दौरान उन्होंने म्हारी सड़क ऐप का रिव्यू किया और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि ऐप पर मिलने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान करके नागरिकों को बताया जाए। तय समय के भीतर शिकायतों को संबंधित विभाग के पास भेजा जाए। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। निगम क्षेत्र में कई जगहों से शिकायत मिली है कि अभी हाल ही में बनी सड़कों में गढ्ढ़ें या टाइलें धंस गई है। डिफेक्ट लाइबिलिटी के तहत एजेंसी से उन्हें दुरूस्त करवाया जाए। रोजाना होने वाले निर्माण और काम की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें।
बैठक में उनके साथ एक्सईएन मंदीप धनखड़, निजेश, सुशील ठाकरान, एसडीओ अमन राठी, विकास शर्मा, संजोग शर्मा, अनिल मलिक मौजूद रहे।