गुरुग्राम: 23 दिसम्बर 2025
दिनांक 22.12.2025 को समय रात करीब 11 बजे पुलिस थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस की ERV टीम के माध्यम से एक सूचना ALLEN ग्रुप, सोहना रोड़ पर रिहायशी क्षेत्र में अत्यधिक तेज आवाज में DJ बजाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
▪️सूचना पाकर पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान पर पहुँची, जहां तेज आवाज में DJ बजता हुआ मिला, जिससे आसपास निवास करने वाले नागरिकों को भारी असुविधा हो रही थी। पुलिस टीम द्वारा DJ को बंद करवाया गया और DJ संचालक/आयोजनकर्ता से DJ बजाने संबंधी अनुमति के दस्तावेज मांगे तो उन्होंने अगली सुबह थाना आकर अनुमति पत्र प्रस्तुत करने की बात कही।
▪️आज दिनांक 23.12.2025 को DJ संचालक/आयोजनकर्ता द्वारा किसी भी सक्षम प्राधिकरण द्वारा जारी कोई भी अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।
▪️उपरोक्त DJ कार्यक्रम के आयोजनकर्ता द्वारा बिना किसी सक्षम प्राधिकरण की अनुमति के, माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए रात्रि 10:00 बजे के बाद रिहायशी क्षेत्र में तेज आवाज में DJ बजाया गया, जिससे आमजन की शांति भंग हुई। इस संबंध में DJ संचालक /आयोजनकर्ता के विरुद्ध पुलिस थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम, DJ अथवा लाउडस्पीकर का उपयोग करने से पूर्व सक्षम प्राधिकरण से अनुमति अवश्य प्राप्त करें तथा माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन करें। नियमों के उल्लंघन पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
