- नूंह,15 अगस्त : हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मंगलवार को नूंह के उसी नल्हरेश्वर शिव मंदिर में पहुंचे, जहां 31 जुलाई को हिंसा वाले दिन हजारों श्रद्धालु फंस गए थे। मंत्री ने इस मंदिर में माथा टेक कर जलाभिषेक करने के साथ ही सुख शांति की प्रार्थना की। इसके बाद परिवहन मंत्री ने पूरे मंदिर परिसर का जायजा लिया और साथ ही उन पहाड़ियों के पास भी पहुंचे, जहां से छिप कर उपद्रवियों ने श्रद्धालुओं पर फायरिंग की थी। इस दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा आपसी भाईचारे का संदेश देती है। पुलिस और प्रशासन मिलकर काम कर रहे है। सरकार की तरफ से साफ आदेश है कि हिंसा में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उस दिन हुई घटना में जो भी लोग शामिल थे, उन्हें पकड़ने में पुलिस लगी हुई है और काफी लोग पकड़े भी जा चुके है।
- स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे मंत्री
- बता दें कि परिवहन मंत्री नूंह में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होने पहुंचे थे। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद वह सीधे गांव नल्हड़ स्थित नल्हरेश्वर शिव मंदिर में पहुंचे। इस शिव मंदिर को पांडवकालीन कहा जाता है। इसी मंदिर से 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा शुरू हुई थी। इसके बाद तिरंगा पार्क चौक के पास पहुंचने के बाद यात्रा पर पथराव हो गया था। जिसके बाद पूरे शहर में हिंसा फैल गई थी।
- पहाड़ियों से छिपकर की थी फायरिंग
- यात्रा पर पथराव होने के बाद हजारों श्रद्धालुओं इसी मंदिर में छिपकर अपनी जान बचाई थी। हालांकि काफी संख्या में उप्रदवियों ने मंदिर के पीछे और दोनों साइड पहाड़ियों में छुपे हुए है। जहां से उन्होंने श्रद्धालुओं पर पथराव और फायरिंग की थी। करीब 5 घंटे बाद मंदिर में फंसे श्रद्धालुओं को पुलिस फोर्स की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया था। इसी नूंह में हिंसा के चलते 6 लोगों की जान चली गई थी। हालांकि फिलहाल नूंह में हालात सामान्य हो चुके है। कई दिनों से बंद नेट सेवा भी अब दो दिन से चालू हो चुकी है। बाजार भी अब पूरी तरह से दिनभर खुलने लगे है।