- चण्डीग़ढ, 3 अगस्त : नूंह में हुई हिंसा के बाद लगातार तीसरे दिन भी राज्य के कई जिलों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इन सभी जिलों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। जिसके बाद इस हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। बुधवार देर रात भी कर्फ्यू के दौरान तावडू इलाके में कुछ लोगों ने 2 धार्मिक स्थलों पर आगजनी की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
- पलवल में बुधवार रात 3 दुकानों, 2 धार्मिक स्थलों और एक टेम्पो में आग लगा दी गई। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग थानों में 265 लोगों के खिलाफ 5 FIR दर्ज की हैं। नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटोदी में 5 अगस्त तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद की गई हैं। हालांकि CET स्क्रीनिंग टेस्ट को देखते हुए इसमें आज दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक 3 घंटे की छूट दी गई।
- नूंह में जारी कर्फ्यू में आज 3 घंटे की छूट
- हरियाणा सरकार ने स्थिति संभालने के लिए सेकेंड इंडिया रिजर्व बटालियन का हेडक्वार्टर नूंह जिले में शिफ्ट कर दिया है। इस बटालियन में लगभग एक हजार जवान हैं। नूंह हिंसा की इस जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की 8 और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन की 3 टीमें बनाई गई हैं।
- नूंह हिंसा पर बोला मोनू मानेसर
- नूंह हिंसा के बाद मोनू मानेसर पहली बार ऑन कैमरा आया। मोनू मानेसर ने कहा है की मेरी हिंसा से एक दिन पहले की वीडियो में कोई बता दे कि मैंने कुछ गलत बोला, मैं मान लूंगा कि हिंसा का जिम्मेदार हूं। ऐसा आह्वान मैं इस बार नहीं कर रहा, 4 साल से हर यात्रा में शामिल होने की बात कहता हूं।
- हिंसा में अब तक 7 की मौत, 83 केस दर्ज
- हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 होमगार्ड गुरसेवक और नीरज, नूंह के शक्ति, पानीपत के अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम, बादशाहपुर के प्रदीप शर्मा व एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। प्रदेश के 9 जिलों में धारा 144 लागू है। कई जिलों से अभी भी लगातार छुटपुट हिंसा की खबरें आ रहीं है।
- राज्य में पुलिस ने अब तक कुल 83 केस दर्ज किए हैं। 165 लोगों को गिरफ्तार और 78 को हिरासत में लिया है। नूंह में 42, गुरुग्राम में 22, पलवल में 16 और रेवाड़ी में 3 FIR दर्ज हुई हैं। नूंह में 139, गुरुग्राम में 21 और पलवल में 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। रेवाड़ी और फरीदाबाद में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं है।