दिल्ली, 9 नवंबर : बुधवार को इंग्लैंड की टीम ने इस विश्व कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की उन्होंने इस मैच में नेदरलॅंड्स को 160 रनों के बड़े अंतर से हराया साथ ही में इंग्लैंड की टीम अब इस विश्व कप में 7वें पायदान पर पहुँच गई है | मैच के इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपने अगले और इस विश्व कप आख़िरी यानि पाकिस्तान के मैच पर दिया बड़ा बयान |
कप्तान जोस बटलर ने कहा कि इंग्लैंड टीम के लिए यह विश्व कप अच्छा नहीं रहा है और वह सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गए हैं परन्तु इंग्लैंड की टीम इस विश्व कप का असर अपने आने वाले अगले मैचों में नहीं आने देगी | इसके आगे उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान को छोड़कर बची हुई 7 टीमें क्वालीफाई करेंगी और फ़िहलहल इंग्लैंड सातवें स्थान पर है | इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने अगले मैच में पूरा दम लगाने की कोशिश करेगी और अपने ऊपर बिलकुल भी दबाव नहीं आने देगी | यह मैच 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा |
आपको बता दें कि पाकिस्तान अभी इस विश्व कप में सेमीफाइनल की दौड़ में जीवित है और पाकिस्तान को अपना मैच किसी भी हाल में जीतना ही होगा | ऐसे में यह बात साफ है कि यह मैच एकदम कांटे की टक्कर का होने वाला है |